सो यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गई हैं। (2 कुरिन्थियों 5:17)
जैसे ही आपने नया जन्म पाया, आपके प्राकृतिक जीवन का स्थान परमेश्वर के दिव्य जीवन ने ले लिया। अब आप पूरी तरह से एक नई जाति हैं, आप मसीह यीशु में एक नई सृष्टि हैं, और इसलिए दिव्यता आप में है।
आपके शरीर में अब एक नए प्रकार का जीवन वास करता है, जो बीमारी, रोग, दुर्बलता या किसी भी कमी से अप्रभावित है। पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, सब बातें नई हो गई हैं! यदि आप इस नये दिव्य जीवन के बारे में नहीं जानते, तो आप इसे कभी भी कार्य में नहीं लगा सकेंगे; आप मानव जीवन तब भी जी रहे होंगे जब की आपके अन्दर दिव्य जीवन है।
परमेश्वर के वचन की घोषणा और उसे व्यक्तिगत रूप देने के द्वारा अपने भीतर दिव्य जीवन को सक्रिय करना सीखें। अपनी दिव्यता को पहचानें और उसकी पुष्टि करें; इसका अभ्यास करें। बाइबल कहती है कि कम्युनिकेशन, आपके विश्वास की दैनिक अभिव्यक्ति, तब प्रभावी हो जाती है जब आप पहचानते हैं और अंगीकार करते हैं कि आप मसीह में कौन हैं (संदर्भ फिलेमोन 1:6)।
घोषणा:
मैं परमेश्वर से उत्पन्न हुआ हूँ, मैं दिव्य हूँ। कोई भी चीज़ मुझे किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा सकती, क्योंकि महान परमेश्वर मुझमें रहता है। मैं बीमारी, रोग, दुर्बलता, गरीबी और कमी से अभेद्य हूँ। मसीह ही मेरा सबकुछ है; मसीह में मेरे पास वह सब है जो मुझे जीवन और भक्ति के लिए चाहिए; मेरे पास वह सब है जो मुझे विजयी जीवन जीने के लिए चाहिए, यीशु के महान नाम में। आमीन!