और यदि उसी का आत्मा जिस ने यीशु को मरे हुओं में से जिलाया तुम में बसा हुआ है; तो जिस ने मसीह को मरे हुओं में से जिलाया, वह तुम्हारी मरनहार देहों को भी अपने आत्मा के द्वारा जो तुम में बसा हुआ है जिलाएगा। (रोमियों 8:11)
हम कुछ दिनों से दिव्य जीवन के विषय में बात कर रहे हैं। यह दिव्य जीवन वही जीवन है जिसके साथ यीशु, परमेश्वर की आत्मा के द्वारा मरे हुओं में से जी उठा। यह बिल्कुल वही जीवन है। यह एक अविनाशी जीवन है, क्योंकि यीशु शैतान और उसके अंधकार के साथियों को हराने के बाद, इस नए जीवन के साथ जी उठा। अब आपको किसी को हराने की कोशिश करने की ज़रूरत नहीं है, आपको परमेश्वर की आत्मा के अनुग्रह से यह विजयी, दिव्य जीवन मिला है। मसीही होना क्या ही सौभाग्य की बात है!
आपके भौतिक शरीर को, वह मानव मृत्यु-प्रवण शरीर जिसके साथ आप अपनी माँ के गर्भ से पैदा हुए थे, आप में निवास करने वाली पवित्र आत्मा के द्वारा पुनर्जीवित, सशक्त और सक्रिय किया गया है।
आपके अस्तित्व का प्रत्येक रेशा, आपके बारे में इस सत्य से ओतप्रोत होना चाहिए। आपको फिर कभी किसी बीमारी, कमजोरी, समस्या या दुख से संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। इस सत्य पर मनन करें, और इसे अपने व्यक्तिगत जीवन में अपनाएं और आप हमेशा मानव जाति को प्रभावित करने वाली सभी बुराइयों से ऊपर रहेंगे।
घोषणा:
वही आत्मा जिसने यीशु को मरे हुओं में से जिलाया, अब मुझ में रहता है और उसने मुझे वही दिव्य पुनरूत्थान जीवन दिया है जिसके द्वारा यीशु फिर से जी उठा। मुझमें परमेश्वर का जीवन है; यह मेरे अस्तित्व के हर रेशे में, मेरे खून की हर कोशिका में और मेरे शरीर की हर हड्डी में है, यीशु के नाम में। आमीन।