अब दानिय्येल ने अपने असाधारण गुणों से प्रशासकों और क्षत्रपों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली, इसलिए राजा ने उसे पूरे राज्य पर नियुक्त करने की योजना बनाई। (दानिय्येल 6:3 NIV)
‘अलग पहचान’ का अर्थ है किसी काम को बहुत अच्छे ढंग से या ऐसे तरीके से करना जो विशेष सम्मान का हकदार हो। हमारा मुख्य वर्स हमें दिखाता है कि दानिय्येल ने अपने अंदर की उत्तम आत्मा के द्वारा खुद को दूसरों से अलग किया। यही कारण है कि वह दूसरों से ऊपर चमका।
एक मसीह के रूप में आपके अंदर जो जीवन है, वह श्रेष्ठ है और इसलिए, आपको अपने आस-पास के अन्य लोगों से अलग पहचान बनाने की क्षमता देता है, परंतु आपको इस वास्तविकता के प्रति सचेत रहना है।
यदि आप चमकना चाहते हैं, तो आपको अपने अंदर मौजूद इस दिव्य जीवन के साथ खुद को अलग पहचान देनी होगी। आप साधारण जीवन जीते हुए असाधारण परिणामों की आशा नहीं कर सकते। अपने अंदर परमेश्वर की आत्मा द्वारा निर्देशित हो, परमेश्वर के वचन को गहराई से खोदे, उस पर मनन करें, बाहर जाये और सुसमाचार का प्रचार करें, आत्माओं को जीते और बीमारों को चंगा करें। आपको इस असाधारण प्रतिष्ठित जीवन के लिए बुलाया गया है। अपने अंदर परमेश्वर के उपहार को लेकर बेकार मत बैठिए। यदि आप प्रतिष्ठित जीवन जीने की इच्छा रखते हैं, तो आपको परमेश्वर के तरीके से कार्य करने के लिए तैयार रहना होगा। इस संसार द्वारा निर्धारित मानदंडों का पालन करने से इंकार करें, और प्रभु में दृढ़ खड़े होकर ऊंची उड़ान भरें।
प्रार्थना:
अनमोल पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूँ मुझे अपनी आत्मा की सामर्थ से प्रतिष्ठित व्यक्ति बनाने के लिए। मैं अपना जीवन आपकी आत्मा के मार्गदर्शन में जीता हूँ। मैं जो भी काम करता हूँ उसमें चमकता हूँ क्योंकि मैं बिना किसी डर या बहाने के, अपने अंदर मौजूद परमेश्वर के उपहार का भरपूर उपयोग करता हूँ। मैं इस दुनिया द्वारा निर्धारित मानदंडों का पालन करने से इनकार करता हूँ, यीशु के महान नाम में। आमीन!