परन्तु तू उठ, अपने पांवों पर खड़ा हो; क्योंकि मैं ने तुझे इस उद्देश्य के लिए दर्शन दिया है, कि तुझे उन बातों का भी सेवक और गवाह ठहराऊं, जो तू ने देखी हैं, और उन का भी जिन के लिये मैं तुझे दर्शन दूंगा। (प्रेरितों के कार्य 26:16)

बहुत से लोग अपने जीवन में भटक जाते हैं, उद्देश्य की समझ के बगैर। आप एक उद्देश्य के लिए जन्में थे, और यह ज़रूरी है कि आप अपने जीवन के उद्देश्य को खोजें और पाएं। परमेश्वर ने आपको पृथ्वी पर एक कारण से रखा है, एक निश्चित उद्देश्य के तहत।

अपने उद्देश्य को समझने के लिए यह ज़रूरी है कि आप शब्द “उद्देश्य” का अर्थ समझें। उद्देश्य एक ख्याल या लक्ष्य है जो आप दिमाग में रख कर अपनी कोशिश और श्रम केन्द्रित करते हैं, ताकि आप उसे पूरा कर सकें। यह एक निश्चित कारण या योजना है; वह कारण जिसके के लिए कोई चीज़ वजूद में होती है, या की जाती है। यीशु इस दुनिया में एक उद्देश्य के लिए आया था, और वह इसके बारे में साफ़ था। वह आया ताकि हम जीवन पाएं, और बहुतायत का जीवन पाएं (यूहन्ना 10:10)।

अब जो आप मसीह में हैं, आप परमेश्वर के उसी उद्देश्य में शामिल कर लिए गए हैं, जिसके लिए उसने यीशु को भेजा था। यूहन्ना 20:21 में, यीशु ने कहा, “यीशु ने फिर उन से कहा, तुम्हें शान्ति मिले; जैसे पिता ने मुझे भेजा है, वैसे ही मैं भी तुम्हें भेजता हूं”। यह अब आपका उद्देश्य है; आप भेजे गए हैं पूरी मनुष्य जाती के पास जीवन का सुसमाचार पहुंचाने के लिए। आप इस दुनिया के एक मसीहा हैं। बाइबिल कहती है, “… परमेश्वर का पुत्र इस उद्देश्य से प्रकाशित हुआ: शैतान के कार्य का विनाश करने के लिए” (1 यूहन्ना 3:8 HCSB)। यह अब आपका उद्देश्य है, शैतान के कार्य का विनाश करना और इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना, परमेश्वर के प्रेम के द्वारा। किसी भी चीज़ को आपको इस उद्देश्य को पूरा करने से रोकने मत दीजिए! अपने पुरे जीवन को इस उद्देश्य के लक्ष्य में जीने के लिए सौंपिए, परमेश्वर के राज्य के लिए जूनून रखिए!

प्रार्थना:

महिमाय पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूँ मुझे एक उद्देश्य और मतलब देने के लिए। मैं उस उद्देश्य के लिए जीता हूँ जिसके लिए तूने मुझे पृथ्वी पर भेजा है। मैं इस उद्देश्य के जूनून के द्वारा चलाया जाता हूँ। मैं एक चमकती हुई ज्योति हूँ; हर एक दिन प्रभु के लिए और ज्यादा चमकता हुआ। आमीन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *