हे यहोवा, तू ने मुझे जांच कर जान लिया है॥ तू मेरा उठना बैठना जानता है; और मेरे विचारों को दूर ही से समझ लेता है। (भजन संहिता 139:1-2)
बहुत से लोग एक हादसे की तरह जन्म लेते हैंl वे अपने माता-पिता द्वारा योजना नही किये गये थे, और उन्हें अक्सर यह याद दिलाया जाता है उनके करीबी और रिश्तेदारों द्वारा, जो उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि वे परमेश्वर के लिए भी हादसा ही हैं, और वह उनके जैसे एक व्यक्ति में दिलचस्पी नही रखेगाl पर, सच्चाई यह है कि कोई भी एक हादसा नही है जहाँ तक परमेश्वर की बात है, वह हमें हमारी माँ के गर्भ में बनाने से पहले से जानता था (यिर्मयाह 1:5, इफिसियों 1:4)l
परमेश्वर लोगों को बड़ा करने में काफी अनुभवी हैl मैं कई बार उसे अपनी प्रार्थना में यह वर्णन करते हुए उनके नाम याद दिलाता हूँ जिनके बारे में मैंने बाइबिल में पढ़ा है, जैसे मूसा, दाउद, एलियाह और पौलुस और कई और जिनका जीवन मेरे लिए एक प्रेरणा का श्रोत हैl आप देख पा रहे हैं, आपका केस उसके लिए अनोखा नही हैl वह जानता है कि आपके जैसे एक व्यक्ति को ट्रेन करने के लिए उसे क्या करने की ज़रूरत है, ताकि वह आपको वो सफलता बना सके जिसकी उसने योजना बनाई है। वह बिलकुल असमंजस में नही है कि उसे आपके और आपकी परिस्थिति के बारे में क्या करना हैl वह आप में आप से भी ज्यादा दिलचस्पी रखता हैl वह आप से प्रेम करता हैl
वह मास्टर बिल्डर, जीवन बनाने वाला, और जीवन देने वाला हैl वह आप से कहता है, “ मेरे पीछे चल और मैं तुझे बनाऊंगा..!” उसे अपना हृदय दीजिये, आपकी आँखों को उसके रास्ते अपनाने दीजियेl उसे अपने जीवन के साथ भरोसा कीजिये और उसका वचन कीजिये, और वह आपके हृदय की हर एक इच्छा को पूरा करेगा और सफलता के आपके सपने साकार होंगेl
प्रार्थना:
अमूल्य पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूँ आपके मेरे प्रति प्रेम के लिएl धन्यवाद मुझे बनाने के लिए और मेरे जीवन कि योजना बनाने के लिए अपनी महिमा हेतु इस दुनिया कि श्रृष्टि से भी पहलेl मैं आप पर और आपके रास्तों पर भरोसा करता हूँ और उन पर आज और हमेशा चलने का निश्चय करता हूँ, यीशु के नाम मेंl आमीन!