और पिता का धन्यवाद करते रहो, जिस ने हमें इस योग्य बनाया कि ज्योति में पवित्र लोगों के साथ मीरास में समभागी हों। उसी ने हमें अन्धकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया। (कुलुस्सियों 1:12-13)

अगर आप नए जन्में हैं, तो आपको शैतान की शक्ति से पहले ही छुटकारा मिल चूका है, और आप अब परमेश्वर के प्रिय पुत्र के राज्य में आ गये हैं| परमेश्वर अब आपको और कोई छुटकारा नही दिलाने वाला उसके अलावा जो वो आपको दिला चूका है|

यह मुझे आश्चर्यचकित करता है कि कैसे कुछ परमेश्वर की संतान छुटकारे की तलाश में एक मीटिंग से दूसरी मीटिंग जाते रहते हैं| ऐसे लोग कभी छुटकारा नही पाएँगे क्योंकि वो ऐसी चीज़ ढूंढ रहे हैं जो पहले ही उनकी है| आपको शैतान से छुटकारे की ज़रूरत नही है| आपके नए जन्में होने की वजह से, आप शैतान से उच्चतम बना दिए गये हैं और इसलिए आप उसके और उसके दूतों के अधीन नही हैं|

वे लोग जिन्होंने यीशु को ग्रहण नही किया उन्हें छुटकारे की ज़रूरत है, आपको नही जो मसीह में हैं| आप छुटकारा प्रदान करने वाले हैं, आप मसीह यीशु में मसीहा हैं (ओबद्दाह 1:21)|

हालाँकि, कुछ नए-नए मसीह हो सकते हैं जो वचन की अज्ञानता के कारण, शैतान द्वारा सताए हुए हो सकते हैं| उन्हें परमेश्वर के वचन के ज्ञान की ज़रूरत है कि, उन्हें कैसे मसीह में अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए शैतान के चालों को “ना” बोलना है| यह सिर्फ वो महिला या आदमी हो सकता है जो परमेश्वर के वचन से अज्ञान है जो जगह -जगह जा कर शैतान के जकड़ से छुटकारा ढूंढता है| जब आप खुद के लिए वचन को जानते हैं, आप शैतान को खुद ही भगा दे सकते हैं और उसको उसकी जगह दिखा सकते हैं- जो आपके पैरों के नीचे है!

प्रार्थना:

अमूल्य पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूँ आपके वचन के लिए जो मेरी ज्योति है| मैं सही ज्ञान से भरा हूँ और अज्ञानता की मुझ में कोई जगह नही है, इसलिए मैं छुटकारे को नही ढूंढता बल्कि मैं एक छुटकारा प्रदान करने वाले और एक मसीहा की तरह अपनी जगह को लेता हूँ, यीशु के नाम में| आमीन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *