अपने आप को परमेश्वर का ग्रहणयोग्य और ऐसा काम करनेवाला ठहराने का प्रयत्न करो जो लज्जित होने न पाए, और जो सत्य के वचन को ठीक रीति से बांटता हो। (2 तीमुथियुस 2:15)

बहुत से मसीह लोग बाइबल को कई बार पढ़ने का दावा करते हैं। हालाँकि, उनके शास्त्रवचन का ज्ञान और उनके जीवन में विश्वास के फल, अक्सर उनके दावे से मेल नहीं खाते। ऐसा क्यों है? क्या वे झूठ बोल रहे हैं? ज़रूरी नहीं। सच्चाई तो यह है कि वे शास्त्रवचन का अध्ययन नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे किसी अन्य सांसारिक कहानी की किताब की तरह बाइबल को तेजी से पढ़ रहे हैं।

परमेश्वर के वचन का अध्ययन करने का सही तरीका है उसे समय देना और पूरा ध्यान देना। आप परमेश्वर के वचन का अध्ययन एक मनोरंजन के रूप में नहीं कर सकते। आप संपूर्ण श्रृष्टि के राजा को जानने के लिए वचन का अध्ययन करते हैं, जिसने आपको उसकी संतान होने का सौभाग्य दिया है। आप वचन का अध्ययन करते हैं, यह जानने के लिए कि उसने आपको मसीह में क्या बनाया है। यह एक गंभीर कार्य है, इसलिए आप कभी भी शास्त्रवचन का अध्ययन करने में लापरवाही नहीं बरत सकते। यह ऐसा काम नहीं है जो आप अपने खाली समय में करते हैं, यह ऐसा काम है जिसके लिए आप निश्चित समय निकालते हैं।

अपने शास्त्रवचन पढ़ने के समय पर अधिक ध्यान दीजिए। जल्दबाजी में अध्ययन न करें; इसके बजाय, जब आप शास्त्रवचन का अध्ययन करें तो स्थिर रहें, इस तरह आप जो अध्ययन करेंगे उससे आपको अधिक लाभ मिलेगा। एक ही भाग का बार-बार अध्ययन करें, जब तक कि आप उसमें से ‘रेमा(Rhema)’ न निकाल लें।

जब आप इस तरह से शास्त्रवचन का अध्ययन करेंगे, तो आपके जीवन और मिनिस्ट्री को एक नया महिमामय स्तर प्राप्त होगा। परमेश्वर की महिमा हो!

प्रार्थना:
प्रिय पिता, मुझे शास्त्रवचन का अध्ययन करने का सही तरीका सिखाने के लिए धन्यवाद। मैं अपने आप को परमेश्वर के वचन से प्रेरित होने, ज्ञान प्राप्त करने, शिक्षित होने और प्रशिक्षित होने के लिए समर्पित करता हूँ। मैं इस संसार के किसी भी तत्व से विचलित होने से इंकार करता हूँ और अपने आप को पूरी तरह से परमेश्वर के वचन को समर्पित करता हूँ, यीशु के अनमोल नाम में। आमीन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *