इन बातों को जिनकी आज्ञा मैं तुझे सुनाता हूं चित्त लगाकर सुन, कि जब तू वह काम करे जो तेरे परमेश्वर यहोवा की दृष्टि में भला और ठीक है, तब तेरा और तेरे बाद, तेरे वंश का भी सदा भला होता रहे। (व्यवस्थाविवरण 12:28)

जब हम शास्त्रवचन का अध्ययन करते हैं, तो हम परमेश्वर के मार्ग को समझ पाते हैं। हम समझते हैं, कि वह अपनी संतानों के रूप में, हमारा जीवन कैसा चाहता है। इसलिए, उसके आदेश पर कार्य करना महत्वपूर्ण है।

लूका अध्याय 5 में हम पतरस का वृत्तांत देखते हैं। प्रभु यीशु ने पतरस की नाव का उपयोग प्रचार करने के लिए किया था, और जब उसका प्रचार समाप्त हुआ, तो उसने उसे मछलियों के लिए समुद्र में जाल डालने का निर्देश दिया। पतरस और उसके मछुवारे, सारी रात मछलियाँ पकड़ने की कोशिश में व्यर्थ परिश्रम करते रहे; इसलिए उसने यीशु से कहा, “प्रभु …हमने कल पूरी रात कड़ी मेहनत की और कुछ भी नहीं पकड़ा…” (लूका 5:5 TLB)। परन्तु परमेश्वर की महिमा हो कि पतरस यहीं नहीं रुका; उसने आगे कहा, “…लेकिन अगर आप ऐसा कहते हैं, तो हम फिर कोशिश करेंगे।” पतरस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मास्टर ने ऐसा कहा था, और इसका परिणाम यह हुआ कि इतनी अधिक पकड़ प्राप्त हुई कि उसे बड़ी संख्या में मछलियों को किनारे तक पहुंचाने के लिए अन्य नावों और मछुआरों की मदद की आवश्यकता पड़ी (संदर्भ लूका 5:6-7)। परमेश्वर के वचन पर कार्य करने से आपके लिए यही होता है। वचन पर कार्य करने से परमेश्वर की सामर्थ सक्रिय होती है!

आप शास्त्रवचन का अध्ययन करने, मनन करने, अंगीकार करने के बाद, जब साहसपूर्वक उसके वचन पर कार्य करने की बात आये तो पीछे नहीं हट सकते हैं। उसके वचन पर भरोसा रखें और उसके अनुसार कार्य करें; आप अपने जीवन की गुणवत्ता देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे। उसका वचन पूरी तरह से: भरोसेमंद है! जीवन में विजय और सफलता के लिए आपका भरोसा, वचन में आपके विश्वास के आधार पर होना चाहिए।

प्रार्थना:
प्रिय पिता, मुझे वचन पर कार्य करने का सिद्धांत सिखाने के लिए धन्यवाद। मैं आपके वचन पर तुरंत कार्य करता हूँ, और चाहता हूँ कि वह मेरे अंदर वही उत्पन्न करे जिसके बारे में वह कहता है। मैं वचन पर कार्य करने में आलसी, भयभीत या शर्मिंदा नहीं हूं, मैं साहसपूर्वक वचन पर कार्य करता हूं, यीशु के अनमोल नाम में। आमीन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *