आओ एक साथ संगती करने को नज़रंदाज़ न करें जैसे कुछ लोग करते हैं, परन्तु एक दुसरे को प्रोत्साहित करें, खासकर अब जब प्रभु का लौटना इतना करीब है। (इब्रानियों 10:25)

क्या आपने कभी भी एक शेर को हिरण का शिकार करते हुए देखा है? शेर कभी हिरण पर तब वार नही करता जब वह झुण्ड में हो। वह दूर से गरजता है और झुण्ड के पीछे भागता है, और हिरणों को डराता है जब तक उन में से एक दुसरे दिशा में भाग न जाए, झुण्ड से कही दूर। और फिर शेर उस एक का पीछा करता है जो झुण्ड से दूर भागा था, और उसे मार कर खा जाता है। क्या आपको पता है, शेर कभी झुण्ड पर वार क्यों नही करता? क्योंकि शेर जानता है कि अगर सारे हिरण उसके खिलाफ एक हो गए तो, वह शायद उसे मार भी डाले। तो वह उस एक का इंतज़ार करता है जो संगती छोड़ कर भागेगा। यही संगती की सामर्थ है!

इतने सालों में मैंने कई परमेश्वर की संतानों को देखा है जो चर्च में संगती करने और सेल मीटिंग्स और परमेश्वर के भवन में बाकी संगती को, हल्का लेते हैं। और जितना ज्यादा वह ये करते हैं उतना ज्यादा वह दुःख भोगते हैं। वह यह नही समझते की संगती में रहना उनके लिए सुरक्षा को ले कर आता है। शैतान आप पर कभी वार नही कर सकता जब आप संगती में हों, ठीक जिस तरह शेर झुण्ड पर हमला नही करता।

इजराइल के बच्चों का जीवन परमेश्वर के स्तंभ के इर्द गिर्द केन्द्रित था, और यही उनकी सुरक्षा, आपूर्ति और जीविका का आश्वासन है। यही सम्बन्ध आज आपके और चर्च के बीच में है। अपने जीवन को परमेश्वर के भवन के इर्द गिर्द केन्द्रित रखिए, किसी भी संगती के मौके को हाथ से मत गवायिए और आप सुरक्षित और अपराजित रहेंगे जीवन में हर एक वक़्त। परमेश्वर के साथ संगती ले अलावा और कोई भी चीज़ आपको सच्ची ख़ुशी और सम्पूर्णता नही दे सकते, हमेशा यह याद रखियेगा| भजन संहिता 122:1 में दाऊद घोषित करता है: “जब लोगों ने मुझ से कहा, कि हम यहोवा के भवन को चलें, तब मैं आनन्दित हुआ।”

प्रार्थना:
प्रिय स्वर्गीय पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूँ मुझे चर्च से, यानि आपके शरीर से जोड़ने के लिए। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ आपके वचन के लिए जिसने मुझे ज्योति दी है, संगती की शक्ति के बारे में। मैं कभी भी संगती के किसी मौके को नही छोड़ता और परमेश्वर के भवन के हर एक्टिविटी में हिस्सा लेता हूँ , यीशु के नाम में। आमीन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *