ताकि तुम आलसी न बनो, परन्तु उनका अनुकरण करो, जो विश्वास और धीरज के द्वारा प्रतिज्ञाओं के वारिस होते हैं। (इब्रानियों 6:12)

दुनिया में, दुनिया की स्टैण्डर्ड से किसी भी प्रसिद्ध चीज या किसी भी प्रसिद्ध व्यक्ति, का अनुसरण करने की संस्कृति हैं। वे इसे ‘ट्रेंड ’ का अनुसरण करना कहते हैं। परमेश्वर की संतान की संतान होने के नाते आपको इस तरह का अनुसरण नहीं करना चाहिए।

परमेश्वर का वचन हमें बताता है, कि हम उन लोगों का अनुसरण करें जो विश्वास के महिमामय मार्ग पर चलते हैं। जो लोग परमेश्वर के अभिषिक्त दास और दासी हैं। जिन्होंने विश्वास के द्वारा परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं को प्राप्त किया है। आपकी इच्छा ऐसे लोगों का अनुसरण करने की होनी चाहिए।

कभी भी अभिनेता, एथलीट, राजनेता आदि को अपना आदर्श न बनाएं। उनकी नकल करने की कोशिश मत करें। आप अनोखे हैं, परमेश्वर की कारीगरी हैं। अपने उन पास्टर और लीडर का अनुसरण करें जिन्हें परमेश्वर ने आपके ऊपर रखा है। इससे आप अनुग्रह में बढ़ेंगे और मसीह में आपका चलना सिद्ध होगा।

प्रार्थना:
प्रिय पिता, धन्यवाद आपके प्रेम के लिए। धन्यवाद मुझे अपनी अनोखी कारीगरी से बनाने के लिए। मैं विश्वासी लोगों का अनुसरण करने का संकल्प लेता हूँ, इस संसार के लोगों का नहीं। ऐसा करने से मैं अनुग्रह और शक्ति में बढ़ता हूँ, यीशु के नाम में। आमीन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *