इसलिये तुम अब विदेशी और मुसाफिर नहीं रहे, परन्तु पवित्र लोगों के संगी स्वदेशी और परमेश्वर के घराने के हो गए। और प्रेरितों और भविष्यद्वक्ताओं की नेव पर जिसके कोने का पत्थर मसीह यीशु आप ही है, बनाए गए हो। जिस में सारी रचना एक साथ मिलकर प्रभु में एक पवित्र मन्दिर बनती जाती है। जिस में तुम भी आत्मा के द्वारा परमेश्वर का निवास स्थान होने के लिये एक साथ बनाए जाते हो॥ (इफिसियों 2:19-22)
हमारे मुख्य वर्सों में, प्रेरित पौलुस हमें चर्च का वास्तविक सार समझाता है, तथा यह बताता है कि यीशु चर्च(कलीसिया) का प्रमुख है। एक सच्चा विश्वासी, इस सत्य को जानकर हमेशा चर्च के प्रति प्रतिबद्ध रहेगा।
अपने चर्च के प्रति प्रतिबद्ध होने का अर्थ है कि आप विश्वसनीय रूप से चर्च में शामिल हैं। आप न केवल उपस्थित हैं, बल्कि परमेश्वर और चर्च के अन्य भाइयों की सेवा भी कर रहे हैं, तथा चर्च के इर्द-गिर्द केंद्रित जीवन जी रहे हैं।
प्रत्येक मसीह को अपने स्थानीय चर्च के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए, जहां परमेश्वर ने उन्हें जोड़ा है। कोई भी मसीह जो किसी चर्च के प्रति प्रतिबद्ध नहीं है, लेकिन अलग-अलग चर्चों में जाता रहता है, वह एक अनुशासनहीन भटकने वाला व्यक्ति है। ऐसा व्यक्ति कभी परिपक्व नहीं होता और उसका विश्वास कभी नहीं बढ़ता। ऐसे लोग अपने जीवन में परमेश्वर के महान कार्यों को कभी नहीं देख पाते।
इससे भी बदतर स्थिति उन लोगों की है जो सोचते हैं कि वे स्थानीय चर्च की संगति का हिस्सा बने बिना भी परमेश्वर की सेवा कर सकते हैं। यह धारणा कि कोई व्यक्ति चर्च समुदाय का हिस्सा बने बिना भी परमेश्वर की सेवा कर सकता है, एक भ्रामक चाल है जिसका उद्देश्य मसीह व्यक्ति को परिवारों के लिए परमेश्वर द्वारा स्थापित सुरक्षा और सहायता प्रणालियों से दूर करना है। यह शैतान द्वारा रचा गया धोखा है।
आपका चर्च आपका आत्मिक परिवार है, जहाँ आपको विश्वास के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए पोषित और निर्देशित किया जाता है। कॉर्पोरेट अभिषेक के कारण चमत्कार आपके चारों ओर छा जाते हैं और आपको सुरक्षा प्रदान करते हैं। चर्च की सभा को कभी न छोड़ें और अपने चर्च के प्रति प्रतिबद्ध रहें।
प्रार्थना:
अनमोल पिता, चर्च के प्रति प्रतिबद्धता का महत्व मुझे सिखाने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ। मैं चर्च को सत्य का स्तंभ और आधार मानता हूँ। मैं अपने चर्च और वहां की हर गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल हूँ। मैं एक परिपूर्ण व्यक्ति बनने के लिए शिक्षित, प्रशिक्षित, निर्मित और पोषित हुआ हूँ, मसीह की परिपूर्णता के कद के माप तक, यीशु के अनमोल नाम में। आमीन।