सो विश्वास सुनने से, और सुनना परमेश्वर के वचन से होता है। (रोमियो 10:17)
बहुत से मसीह यह मानते हैं कि हर वो चीज़ जो सुनने में अच्छी, लुभावनी और सकारात्मक लगती है, वह परमेश्वर से होती है। पर यह बिलकुल ज़रूरी नही है।यही वह गलत सोच है जो लोगों को बेमतलब के संघर्ष में फसा देती है। विश्वास का आधार वचन के अलावा और कुछ नही हो सकता।
आपको परमेश्वर के वचन को अपने विश्वास और घोषणा का आधार बनाना है, क्योंकि विश्वास परमेश्वर के वचन पर आधारित होता है; यह परमेश्वर के वचन की ओर मनुष्य की आत्मा का रेस्पोंस होता है।
सिर्फ सकारात्मक एहसास या सोच विश्वास का दूसरा विकल्प नही हैं, क्योंकि ये परमेश्वर के वचन पर आधारित नही होते। यह मायने नही रखता कि आप कितनी इच्छा रखते हैं या आशा रखते हैं सबसे उत्तम प्रभाव और परिणाम के लिए, यह फिर भी काम नही करेगा अगर आपकी आशा विश्वास में परिवर्तित न हो, और विश्वास सिर्फ परमेश्वर के वचन से आता है।
कोई भी प्रार्थना विश्वास के बिना कार्य नही करती और विश्वास केवल परमेश्वर के वचन पर आधारित होता है।
प्रार्थना:
अमूल्य पिता, धन्यवाद आपके वचन के लिए जो मेरे विश्वास को बनाने और बढ़ाने वाला है।मैं आपके वचन पर निर्भर करता हूँ अपने एहसास पर नही। मैं विजय के लिए सक्रीय हूँ आपके वचन की सामर्थ के द्वारा, यीशु के नाम में। आमीन!