इसलिये मैं तुम से कहता हूं, कि जो कुछ तुम प्रार्थना करके मांगते हो, तो प्रतीति कर लो कि तुम्हें मिल गया, और वह तुम्हारे लिये हो जाएगा। (मरकुस 11:24)
जब हम किसी मामले या परिस्थिति पर अपना विश्वास लगाते हैं तो सबसे पहले हम प्रार्थना करते हैं।जैसे हम इसके लिए प्रार्थना करते हैं, हम विश्वास कर लेते हैं कि हमने जो प्रार्थना की थी वह हमें मिल गया है। विश्वास की प्रार्थना बिल्कुल यही है। हमारे मुख्य वर्स में हम देखते हैं कि हमारे प्रभु यीशु ने हमें यही बताया है।
जब आप प्रार्थना में विश्वास के साथ कुछ मांगते हैं, तो आप जाकर उसे दोबारा नहीं मांगते, अन्यथा वह विश्वास ही नहीं होगा। लेकिन, प्रार्थना में आप कुछ कर सकते हैं, वह है धन्यवाद देना।
एक बार जब आप प्रार्थना करते हैं और विश्वास कर लेते हैं कि जो आपने मांगा था वह आपको मिल गया है, तो आप इसके लिए परमेश्वर को धन्यवाद देते रहते हैं।यह जानते हुए कि जो आपने चाहा, वह आपने पाया भी । यह देखने के लिए प्रतीक्षा मत कीजिए कि जिस परिस्थिति के लिए आपने प्रार्थना की थी, वह बदल गई है या नहीं; बस आनंदित होते रहिए, और परमेश्वर को धन्यवाद देते रहिए, यह जानते हुए कि वह आपको प्राप्त हो गया है।
धन्यवाद देना, वह शक्ति है जो आपके चमत्कार के आत्मिक और शारीरिक स्तर के बीच के अंतर को पाट देती है। एक आभारी हृदय, वह हृदय है जिसमें विश्वास होता है। कुड़कुड़ाने वाले, शिकायत करने वाले कभी वो नहीं होते जो विश्वास में चलते हैं। सदैव प्रभु के प्रति आभारी रहना चुनें और विश्वास में विजय की ओर बढ़ें।
प्रार्थना:
प्रिय स्वर्गीय पिता, आप अनुग्रही और कृपालु हैं! अपने हृदय की गहराई से, मैं आपके अनुग्रह, बल, बुद्धिमत्ता और सामर्थ्य के लिए आभारी हूँ, जिसके द्वारा मैं आज विजयी जीवन जी रहा हूँ, तथा जो कुछ भी कर रहा हूँ, उसमें समृद्ध हो रहा हूँ, यीशु के अनमोल नाम में। आमीन।