निश्चय ही भलाई और करूणा जीवन भर मेरे साथ साथ बनी रहेंगी; और मैं यहोवा के धाम में सर्वदा वास करूंगा (भजन संहिता 23:6)
ऊपर दिया वर्स दुनिया भर के चल चर्चो में एक बेनेडीक्शन की तरह कहा जाता है; पर यह सिर्फ सर्विस के अंत में कहे जाने लायक कोई अच्छी चीज़ नही है, यह हमारी सच्चाई और हमारा सौभाग्य है मसीह यीशु में। भलाई और करुणा सदा हमारे पीछे पीछे चलती हैं चाहे हम जहाँ भी जाएँ।
हमारे मुख्य वर्स में शब्द भलाई, इब्रानी शब्द, “टोबे (tobe)”, से आता है जिसका मतलब है कुछ भी जो अच्छा, धनी, श्रेष्ठ, या नाप में मूल्यवान हो। वहीँ, करुणा इब्रानी शब्द “चेसेड(chesed)”, से आता है, जिसका मतलब है, दया और विश्वसनीयता।
हमारे जीवन में भलाई और करुणा सदा हमारे पीछे पीछे चलती हैं, चाहे हम कही भी जाएँ या कुछ भी करें। पर, यह ज़रूरी है कि हम पहले जाएँ, क्योंकि यह हमारे पीछे पीछे चलेगा। और पहले जाने का मतलब है, परमेश्वर के इस दुनिया को जीतने के उद्देश्य को लिए चलना, हमारे जीवन के हर एक कार्य में। इसलिए यह कोई संयोग नही है कि आप देखते हैं कि हर एक चीज़ हमारे लिए कार्य करती है जहाँ भी हम जाते हैं। इसलिए यह कोई संयोग नही जब आप देखते हैं कि, वह चीज़ जो हमारे आस पास सबको हानि पहुंचा रही थी हमें छु भी नहीं पाती, ना ही यह एक संयोग है कि जिस चीज़ में हम शामिल होते हैं वह समृद्धि पाती है; यह परिणाम है भलाई और करुणा के हमारे पीछे पीछे चलने का। इसे पहचानिए, इसे अंगीकार कीजिये, और इसकी चेतना में जियिये; क्योंकि यह एक महिमामय सौभाग्य है जो परमेश्वर ने हमें, उसकी संतानों, को दिया है।
प्रार्थना:
अमूल्य पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूँ एक राजा के जीवन की बुलाहट के महिमामय सौभाग्य के लिए। भलाई और करुणा हर एक जगह और हर एक चीज़ में मेरे पीछे पीछे चलती है। मेरे भाग अच्छे स्थानों पर हैं, मेरी एक भली विरासत है। धन्यवाद पिता मुझे अपनी महिमा बनाने के लिए, यीशु के नाम में। आमीन!