उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में है, बड़ाई करें। (मत्ती 5:16)
हमारे मिनिस्ट्री, एम्बेसडर्स ऑफ ज़ायन का दर्शन मोटो है, परमेश्वर के प्रेम से दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाना। एक एम्बेसडर्स ऑफ ज़ायन के रूप में, इस दर्शन को पूरा करना आपकी जिम्मेदारी है। और आप यह कैसे कर सकते हैं? अपने अंदर मौजूद परमेश्वर के ख़जाने से दुनिया को प्रभावित करके।
कल, हमने अपने व्यक्तित्व में निवेश करने के बारे में सीखा। अपने व्यक्तित्व में निवेश करना एक बात है और अपने व्यक्तित्व के निवेश से दुनिया को प्रभावित करना दूसरी बात है। परमेश्वर यह नहीं चाहता कि आप अपने व्यक्तित्व में निवेश करके वही रुक जाएं; वह चाहता है कि आप अपने व्यक्तित्व के निवेश से संसार को प्रभावित करें। आपको अपने अंदर मौजूद परमेश्वर के ख़जाने से इस दुनिया को बेहतर बनाना होगा।
अपने देश, शहर और लोगों के लिए प्रार्थना करें।ऐसे कार्य करें और ऐसे परियोजनाओं की शुरुआत में खुद को शामिल करें जो समाज की मदद करने वाली हों । यीशु मसीह के सुसमाचार से अपने संसार को प्रभावित करें। अपने अंदर परमेश्वर के ख़ज़ाने के साथ चुप मत रहें। हमारे मास्टर यीशु के लिए अपनी दुनिया को हिलाए।आपके पैदा होने वक़्त यह दुनिया जैसी थी उससे, आपको इसे बेहतर बनाना होगा। आप इसके लिए ही पैदा हुए हैं! आगे बढ़े और चमके!
प्रार्थना:
अनमोल पिता, धन्यवाद मुझे अपनी जिम्मेदार संतान बनाने के लिए। मैं इस दुनिया को महिमामय सुसमाचार के प्रकाश के माध्यम से एक बेहतर स्थान बनाता हूँ। मैं अपने संसार को अपने अंदर मौजूद आपकी महिमा के खजाने से प्रभावित करता हूँ, यीशु के महान नाम में। आमीन!