यहोवा ने मुझ से कहा, दर्शन की बातें लिख दे; वरन पटियाओं पर साफ साफ लिख दे कि इसे पढने वाला खुद ही दौड़ने लगे (हबक्कूक 2:2)
परमेश्वर की आत्मा हम सब के प्रति निजी है। जो वह आपको सिखाता है तब, जब आप चर्च मीटिंग या संगती में हो, वह किसी और व्यक्ति के समान नही होगा जो उसी जगह में है। आपकी आत्मा वह चीजें पकड़ती है जो आपकी परिस्थति के लिए अनिवार्य है। इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप उन नोट्स को, जो आप सर्विस में बनाते हैं, अपना निजी गाइड बुक समझें!
मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जो नोट्स तो बनाते हैं, पर कभी भी उन पन्नों को पलट कर नही पढ़ते। यह मुर्खता है! आप ने वह नोट्स जमा करने के लिए नहीं बनाए थे, आप ने वह बनाए क्योंकि आपकी आत्मा ने कुछ महत्वपूर्ण सिग्नल पकड़े, सर्विस के दौरान, जिसे आप खोना नही चाहते थे, इसलिए आप ने उन्हें लिख लिया।
आपके नोट्स बुद्धिमता का खज़ाना हैं। अगर आप अपने खुद के नोट्स पढ़े, आप आश्चर्य चकित हो जाएँगे कि हर एक चुनौती जो कभी भी आपके रास्ते में आती है, आपके पास उसके जवाब पहले ही आपके नोट्स में हैं। आज, वक़्त निकालिए उन सारे नोट्स को पढने के लिए जो आप ने इस साल में बनाये हैं। यह आपके प्रभाव के स्तर को एक बढ़ोतरी देगा! अगर आप एक निर्बाधित तौर पर बढ़ना चाहते हैं, तो अपने नोट्स को पढने की एक आदत बनाइये, आप देखेंगे की यह कैसे चमत्कारी रूप से कार्य करता है!
प्रार्थना:
प्रिय पिता, मेरे प्रति आपके प्रेम के लिए धन्यवाद। धन्यवाद आपके वचन के लिए जिसके द्वारा मैं दिव्य मार्गदर्शन पाता हूँ, जो मुझे बढाता है मेरे जीवन में महिमा के अगले स्तर पर, यीशु के नाम में। आमीन!