उस ने उत्तर दिया, कि तू परमेश्वर अपने प्रभु से अपने सारे मन से, और सारे प्राण से, और सारी शक्ति से, और सारी बुद्धि से प्रेम रख; और अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख। (लूका 10:27)
किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व और चरित्र उस व्यक्ति के प्राण द्वारा नियंत्रित होता है।प्राण शरीर और इन्द्रियों को नियंत्रित करती है, क्योंकि यह एक व्यक्ति के मन का घर है। इसीलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपने मन को परमेश्वर के वचन से नया करें और परमेश्वर की आत्मा के द्वारा उसे नियंत्रित करें। और यह हर मसीही के लिए संभव है, इसीलिए रोमियों 12:2 में वचन हमें आज्ञा देता है: “और इस संसार के सदृश न बनो; परन्तु तुम्हारी बुद्धि के नये हो जाने से तुम्हारा चाल-चलन भी बदलता जाए, जिस से तुम परमेश्वर की भली, और भावती, और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम करते रहो।”
यदि कोई व्यक्ति नया जन्म लेने के बाद भी, परमेश्वर के वचन के द्वारा अपने मन को नया नहीं करता, तो उसका मन उसे नरक की ओर ले जा सकता है। इसलिए परमेश्वर की संतान होने के नाते आपके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने मन पर अधिकार करें और परमेश्वर के वचन के माध्यम से उसे नियंत्रित करें।
परमेश्वर के वचन से अपने मन को नया बनाइये। अपने मन को अपने ऊपर नियंत्रण न करने दें। अपनी आत्मा से जियें। ग़लत विचारों को स्वीकार मत कीजिए। ग़लत विचारों पर ध्यान मत दीजिए। सचेत रूप से उन विचारों को दबाएँ जो आपको नीचा दिखाते हैं, जो विचार आपके स्वभाव, विरासत और मसीह में पहचान के विपरीत हैं। आत्मा से जियें। यीशु के नाम पर ऐसे हर विचार को बंद करने की आज्ञा दें।
आप एक आत्मिक प्राणी हैं, और यह परमेश्वर की आत्मा है जो आपको नियंत्रित करती है। अपने आप को इस वास्तविकता की याद दिलाएं, साहस के साथ परमेश्वर के वचन बोलें। आपको अपने मन और अपने विचारों पर नियंत्रण रखना होगा। अपने मन के प्रबंधन के माध्यम से अपने जीवन को महिमा से महिमा में बदलें।
प्रार्थना:
प्रिय पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूँ मुझे अपने मन को प्रबंधित करना सिखाने के लिए। मैं परमेश्वर के वचन के द्वारा अपने मन को नवीनीकृत करके उस पर अधिकार करता हूँ। मैं आत्मा से जीता हूँ, और परमेश्वर की महिमा में जीने के लिए अपने मन की शक्ति को उन्मुक्त करता हूँ, यीशु के नाम में। आमीन!