इपफ्रास जो तुम में से है और मसीह का दास है, तुम को नमस्कार कहता है और सदा तुम्हारे लिये प्रार्थनाओं में परिश्रम करता है, कि तुम सिद्ध होकर परमेश्वर की इच्छा पर पूर्ण रूप से स्थिर रहो। (कुलुस्सियों 4:12)
मसीह में भरपूरि और सम्पूर्णता है। बहुत से लोग मानते हैं कि कोई भी सम्पूर्ण नहीं है, लेकिन यदि ऐसा संभव न होता तो इपफ्रास ने इसके लिए प्रार्थना न की होती। इपफ्रास, आत्मा के द्वारा, कुलुस्सियों के मसीहियों के लिए प्रार्थना कर रहा था कि वे परिपक्वता के उस स्थान पर आएँ, जहाँ वे मसीह में दृढ़, सम्पूर्ण और सिद्ध खड़े हों। परमेश्वर आपके जीवन में यही चाहता है।
मसीह में आपके लिए कोई भी कमी नहीं है। उसी में सारी सम्पूर्णता निवास करती है, और आप उसी में परिपूर्ण हैं (संदर्भ: कुलुस्सियों 2:10)। आपका शरीर सम्पूर्ण है, उसमें कुछ भी कमी नहीं है; आपका जीवन और रिश्ते मसीह में सम्पूर्ण हैं। मसीह में आपके होने की यही सुन्दरता है।
यह मायने रखता है कि आप इस बारे में सही मानसिकता रखें कि आप कौन हैं और मसीह में आपकी विरासत क्या है। परमेश्वर की इच्छा है कि आप भरपूर, सम्पूर्ण और स्वस्थ रहें, इसलिए आपको यही विश्वास करना चाहिए, यही घोषणा करनी चाहिए और इसी के अनुसार जीवन जीना चाहिए।
प्रार्थना:
प्रिय पिता, मुझे मसीह में सम्पूर्ण बनाने के लिए धन्यवाद। मेरे पास किसी भी चीज़ की कमी नहीं है। मैं इस हक़ीक़त की चेतना में रहता हूँ और प्रत्येक दिन एक महिमा के स्तर से दूसरी महिमा के स्तर की ओर बढ़ता हूँ, यीशु के नाम में। आमीन!