और वचन देहधारी हुआ; और अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण होकर हमारे बीच में डेरा किया, (और हम ने उस की ऐसी महिमा देखी, जैसी पिता के एकलौते की महिमा)। (यूहन्ना 1:14)
आज दुनिया जान-बूझकर क्रिसमस से यीशु मसीह को हटा रही है। इस मौसम में होने वाली सजावट, आकर्षण, चमक-दमक हमारी आँखों को जितनी भी खूबसूरत लगती हों, हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि क्रिसमस उनके बारे में नहीं बल्कि हमारे प्रभु यीशु मसीह के बारे में है।
क्रिसमस उस विशेष प्रकार के जीवन को प्रतिबिंबित करने का मौसम है जो यीशु हमें देने के लिए आए थे। कुलुस्सियों 1:27 कहता है; “जिन पर परमेश्वर ने प्रगट करना चाहा, कि उन्हें ज्ञात हो कि अन्यजातियों में उस भेद की महिमा का मूल्य क्या है और वह यह है, कि मसीह जो महिमा की आशा है तुम में रहता है”। यह हमें परमेश्वर की योजना को दिखाता है: मसीह आप में, महिमा की आशा है। आपको यह जीवन देने के लिए यीशु आए, मरे और पुनर्जीवित हुए; जो अलौकिक एवं महिमा से भरपूर है। क्रिसमस इसे अपाना लेने और इसके लिए परमेश्वर को धन्यवाद देने का समय है।
मसीह यीशु, वचन, देहधारी हुआ (यूहन्ना 1:14); वचन का जन्म आपमें रहने के लिए हुआ था; अब वह पवित्र आत्मा के द्वारा आप में सर्वदा बना रहेगा। यदि मसीह आपमें नहीं रहता, तो आप क्रिसमस को नहीं समझ सकते थे। मसीह सचमुच आपमें रहता है; उसने आपके हृदय–आपकी आत्मा में अपना निवास स्थान बना लिया है।
यह ज्ञान आपको हर मिनट और दिन के हर सेकंड में आपको विजयी बना देगा।
आज अपने जीवन में यीशु का जश्न मनाएं। वही है जिसके बारे में क्रिसमस है।
प्रार्थना:
अनमोल पिता, धन्यवाद क्रिसमस के लिए। धन्यवाद आपने मेरे लिये यीशु मसीह को भेजा। मैं अपना जीवन क्रिसमस के उद्देश्य का जश्न मनाते हुए और दूसरों को यीशु मसीह के महिमामय सुसमाचार के प्रकाश में लाते हुए जीता हूँ, यीशु के नाम में। आमीन!