और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ: और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे संग हूँ। (मत्ती 28:20)
ओह! कितना अद्भुत है यह जानना कि हमारा प्रभु हमारे साथ है सदा के लिए! मसीह में हमारा विश्वास सिर्फ चमत्कारों के लिए या अन्य अच्छी चीजों के लिए नही है जो हम इस दुनिया में अनुभव करते हैं, यह उससे परे है! वे चमत्कार और अन्य अच्छी चीजें जो हम मसीह जीवन में पाते हैं उन असली चीजों के परछाई के बराबर भी नही जो परमेश्वर ने हमारे लिए रखी हैं। याद रखिए यीशु ने कहा था, “मैं ही रास्ता, मैं ही सत्य और मैं जीवन हूँ। कोई भी मेरे बीना पिता तक नही पहुँच सकता”(यूहन्ना 14:6 )। यीशु दुनिया में आया, हमारी जगह ली, हमारे पापों के लिए मरा, सिर्फ हमें पापों के न्याय से बचाने के लिए नहीं और नाही सिर्फ हमें चंगाई या आर्थिक चमत्कार देने के लिए परन्तु हमें अंधकार के राज्य से निकाल कर ज्योति के राज्य में लाने के लिए और संगती में, और स्वर्ग राज्य में परमेश्वर के पितृत्व में लाने के लिए। यह जगह जिस में हम लाये गए हैं, हम अनंतता के लिए लाये गए हैं।
सबसे बड़ी चीज़ जो एक व्यक्ति ग्रहण कर सकता है जब तक वह इस पृथ्वी पर है, वह है अपनी आत्मा में इन सच्चाईयों की बुलंद धारणा! परमेश्वर के प्रेम और उसकी योजना के ज्ञान और उद्धार के तरीके की बुलंद धारणा से बड़ा कुछ भी नही जो एक व्यक्ति इस धरती पर पा सकता है। अगर कोई व्यक्ति यह पा लेता है तो उसके लिए इस दुनिया में कुछ भी करना या कुछ भी पाना मुश्किल नही होगा।
घोषणा:
मैं अपने प्रभु और उद्धारकर्ता यीशु मसीह में अपनी धारणों में बुलंद हूँ। यीशु ही सत्य, मार्ग और जीवन है। मैं विश्वास में दृढ़ हूँ और परमेश्वर को महिमा देता हूँ मुझे यह बुलंद धारणाएं मेरे हृदय में देने के लिए। परमेश्वर की महिमा हो!