जैसे वह प्रभु की अराधना और सेवा कर रहे थे, उपवास के साथ, पवित्र आत्मा ने कहा… (प्रेरितों के कार्य 13:2)

जैसे की इस साल के परदे गिर रहे हैं, हर साल की तरह ही हम, अम्बस्सडोर्स ऑफ़ जायन, एक साथ वर्ष के अंत के इन दिनों का उपवास कर रहे हैं। इसलिए आज मैं आप से उपवास के बारे में बात करूँगा!

दुनिया में हर जगह लोग, अलग अलग समय पर, अलग अलग कारणों के लिए उपवास करते हैं। हालाँकि कोई भी कभी भी उपवास कर सकता है, पर कुछ स्पेशल समय होते हैं जब पवित्र आत्मा हमें उपवास करने के लिए लीड करता है। यह चुना हुआ समय, जैसे की यह वर्ष के अंत के दिनों का उपवास जो हम अभी कर रहे हैं, हमेशा अपने साथ एक अनोखे अनुग्रह के मस्सा को लेकर आता है, जो हमें एक सेवकाई और एक व्यक्ति की तरह अगले साल के लिए तैयार करता है। हालांकि कुछ चीजें हैं जिनका आपको ख्याल रखना है, और जिन्हें आपको करना है अपने उपवास और प्रार्थना को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए।

सबसे पहले, इस आत्मिक व्यायाम का उद्देश्य समझें। जैसे कई लोग सोचते हैं, उपवास और प्रार्थना परमेश्वर को बदलने का , या उससे कुछ करवाने का तरीका नहीं है; यह एक आत्मिक व्यायाम है जो आपको लाभ पहुंचाता है। इसका उद्देश्य होता है आपकी आत्मा को पवित्र आत्मा के लय में लाना, ताकि आप सुन सके की परमेश्वर क्या कह रहा है और उसके द्वारा मार्गदर्शित हों उसकी सिद्ध इच्छा को जानने और उसमें चलने के लिए। इस तरह आप जानेंगे कि उसके दिमाग में क्या है; यानी की उसके कैलेंडर में अभी कौन सा मौसम चल रहा है, ताकि आप उसके अनुसार चल सकें।

दूसरा है, एक निश्चित उम्मीद और केंद्र रखना। यह आपकी प्रार्थना, अध्ययन और मनन को मार्गदर्शित करेगा। तीसरा है, दिन में अलग अलग समय पर प्रार्थना करना, प्रार्थना पर उचित ध्यान दीजिए, खास तौर पर अन्य भाषा में प्रार्थना की ओर। अध्ययन में समय बिताईये, वचन पर मनन कीजिए। जितना ज्यादा हो सके हर प्रकार के विचलित करने वाली चीजें और बातों से दूर रहे, अपने ध्यान को सिर्फ प्रभु पर केन्द्रित करें। सबसे उत्तम लाभ प्रार्थना का यह होता है, कि यह आपकी आत्मा को परमेश्वर के लय में ले आती है। दुसरे शब्दों में, आपकी आत्मा उसकी सोच, विचार और दर्शन को ग्रहण करने के अनुकूल हो जाती है। जीवन आपके लिए एक सरप्राइज या हादसों का सिलसिला नहीं होना चाहिए; यह एक मास्टर प्लान का हिस्सा होना चाहिए – परमेश्वर का मास्टर प्लान। इसलिए अपने आप को नए साल में निरंतर विजय के लिए तैयार करते हुए उपवास और प्रार्थना के लिए समय निकालिए।

प्रार्थना:
धन्यवाद पिता, उपवास करने और प्रार्थना करने के सौभाग्य के लिए। जैसे मैं उपवास करता हूँ मैं दिव्य मार्गदर्शन, बुद्धिमता और बल को ग्रहण करता हूँ नए साल के लिए। मैं उपवास और प्रार्थना के माध्यम से आपकी आवाज़ सुनने के लिए, अपनी आत्मा को लय में लाता हूँ, यीशु के नाम में। आमीन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *