यहोवा तुझे सिर बनाएगा, पूंछ नहीं। यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा की आज्ञाओं पर ध्यान दे जो मैं आज तुझे देता हूँ और उनका पालन कर, तो तू हमेशा सबसे ऊपर रहेगा, कभी नीचे नहीं। (व्यवस्थाविवरण 28:13)

परमेश्वर ने आपको ऐसी चीज़ों के लिए बनाया है जिन्हें आप मानवीय तर्क से कभी नहीं समझ सकते। और, इसके लिए उसने आपमें असाधारणता जमा कर दी है। असाधारण होने का अर्थ है सामान्य से अलग होना, श्रेष्ठ होना या ऐसा व्यक्ति होना जिसके पास ऐसे गुण हों जो उसे दूसरों से अलग करते हों। असाधारण होने का अर्थ है कि आप किसी तरह से विशिष्ट रूप से भिन्न हैं, और आप यह जानते हैं। इसका मतलब यह है कि आप बाकी दुनिया की तरह नहीं हैं।

जब आप पवित्र आत्मा के अनुसार सोचते और चलते हैं, तो आपकी असाधारणता सक्रिय हो जाती है और आपके जीवन में चमकती है। आप इस दुनिया पर ध्यान केंद्रित करके असाधारणता का प्रदर्शन नहीं कर सकते। कुलुस्सियों 3:1-3 कहता है, “सो यदि तुम मसीह के साथ जी उठे हो, तो स्वर्गीय वस्तुओं की खोज में रहो, जहां मसीह परमेश्वर के दाहिने हाथ बैठा है। पृथ्वी की नहीं, परन्तु स्वर्गीय वस्तुओं पर अपना ध्यान लगाओ। क्योंकि तुम तो मर चुके हो, और तुम्हारा जीवन मसीह के साथ परमेश्वर में छिपा हुआ है।”

जब आप असाधारण तरीके से बात करते हैं और रहते हैं तो आपके आस-पास के कई लोगों को आपसे दिक़्क़त हो सकती है। लेकिन उनकी बिल्कुल भी परवाह मत कीजिए। विश्वास के पिता अब्राहम से सीखिए। जब परमेश्वर ने उसे उसके परिवार के अन्य सभी लोगों के बीच से परमेश्वर ने बुलाया तो उससे कहा; “अपने देश, अपने परिवार और अपने पिता के घर को छोड़कर उस देश में चला जा जो मैं तुझे दिखाऊंगा” (उत्पत्ति 12:1 MSG)। मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूं कि उसे अपने परिवार के सदस्यों से कितना विरोध झेलना पड़ा होगा। लेकिन, जब उसने परमेश्वर की आवाज़ का अनुसरण किया, तो उसकी असाधारण यात्रा शुरू हुई। अब्राहम असाधारण था, और इससे आपको भी अपनी असाधारणता के बारे में पता जल जाना चाहिए, क्योंकि आप अब्राहम के वंशज हैं।

एक मसीह के रूप में आप असाधारण हैं – अत्यधिक विशेष – क्योंकि आप परमेश्वर के परिवार से हैं, और इसलिए आप अनुग्रह की विशेष वंशावली से हैं। आप कौन हैं, इस बात की सच्चाई आपको हर जगह जहां भी आप जाएं, परमेश्वर का प्रेम दिखाने के लिए प्रेरित करेगी। दूसरों को उसके बारे में बताइये, ताकि वे भी परमेश्वर के हमारे महिमामय परिवार में शामिल हो सकें। अपनी असाधारणता का प्रदर्शन करें, उसके अनुसार सोचें और जियें।

प्रार्थना:
स्वर्गीय पिता, मैं आपको धन्यवाद देता हूं पवित्र आत्मा के माध्यम से मुझमें असाधारणता जमा करके मुझे अलग करने के लिए। मैं मानता हूं कि मेरे विश्वास और विचार महत्वपूर्ण और श्रेष्ठ हैं। मैं सिर हूं, पूंछ नहीं। मैं संसार को आपकी उत्कृष्टता दिखाने, तथा उन्हें यीशु मसीह के सुसमाचार के अद्भुत प्रकाश में लाने के लिए जन्मा हूँ। यीशु के नाम में। आमीन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *