परन्तु मेरे जन्म से पहले ही परमेश्वर ने मुझे चुन लिया और अपने अद्भुत अनुग्रह से मुझे बुलाया। और उसे प्रसन्नता हुई कि अपने पुत्र को मुझ पर प्रगट करे, कि मैं अन्यजातियों को यीशु का सुसमाचार सुनाऊं। और जब यह हुआ, तो मैं किसी मनुष्य से सलाह लेने के लिए दौड़ा नहीं। (गलातियों 1:15-16 NLT)

परमेश्वर ने अपनी हर संतान को हासिल करने वाला बनने के लिए बुलाया है। उसने हमें यीशु मसीह के इस सुसमाचार के संदेश के साथ, हमारे संसार में हलचल पैदा करने के लिए बुलाया है। और हम इसे खुद या किसी मानवीय सलाह या प्रयास से नहीं, बल्कि पवित्र आत्मा के द्वारा ही संभव कर सकते हैं।

कभी-कभी लोग सोचते हैं कि सभी को बुलाया नहीं गया है, बल्कि बस कुछ लोग संयोग से यीशु मसीह को उद्धारकर्ता और प्रभु के रूप में स्वीकार करते हैं और फिर संयोग से ही मिनिस्ट्री में शामिल हो जाते हैं। यह सच नहीं है। यह उसकी बुलाहट और उद्देश्य है जो हमें हासिल करने वाला बनाती है। उदाहरण के लिए, प्रेरित पौलुस को यीशु मसीह और उसके सुसमाचार का एक महान सैनिक बनने के लिए पूर्वनिर्धारित किया गया था; दमिश्क के रास्ते में उसके साथ जो हुआ वह उसे उसकी बुलाहट के प्रकाश में लाने के लिए था (संदर्भ: प्रेरितों के काम 9)। पौलुस ने इसे समझा, और इसलिए उसने वह कथन कहा जो आज के हमारे मुख्य वर्स में दर्ज है। और हम सभी जानते हैं कि यीशु मसीह के महिमामय सुसमाचार के संदेश से उसने अपने जीवन के द्वारा कितना प्रभाव डाला।

जितनी जल्दी आप पवित्र आत्मा के प्रति समर्पित होंगे, उतनी ही जल्दी आप एक सफल व्यक्ति के रूप में अपनी बुलाहट के प्रकाश में आ सकेंगे, और आपका प्रभाव उतना ही अधिक होगा। जब तक आप; पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन को न मानकर अपनी बुलाहट को टालना बंद नहीं करेंगे, तब तक आप अपने प्रभाव और उपलब्धियों में देरी की ओर ढकेलते रहेंगे। आज आप इस संदेश के संपर्क में इसलिए आये हैं क्योंकि आपको इसके लिए चुना गया था। संसार आपके द्वारा जानेगी कि जो लोग मसीह में हैं वे साधारण लोग नहीं हैं। आप प्रभावशाली फल उत्पन्न करेंगे, जो समय और ऋतुओं के प्रभाव से उभर लेंगे तथा कभी मुरझाएंगे या सड़ेंगे नहीं।

आप एक हासिल करने वाले व्यक्ति हैं, आप इसके लिए ही पैदा हुए हैं। अपने जीवन में परमेश्वर के बुलाहट और उद्देश्य को पहचानें और फिर उसे पूरा करने को अपना आनंद बनायें।

प्रार्थना:
प्रिय स्वर्गीय पिता, मैं आपको धन्यवाद देता हूं मुझे हासिल करने वाला बनाने के लिए। धन्यवाद संसार में सुसमाचार का प्रभाव डालने और स्थायी फल उत्पन्न करने के लिए, मुझे चुनने के लिए। मैं अपनी बुलाहट को भरपूर आनंद के साथ पूरा करने पर केंद्रित हूं। यीशु के नाम में। आमीन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *