येशु ने कहा, ” देरी मत करो, पीछे मत मुड़ो l परमेश्वर के राज्य को तुम कल पर नही टाल सकते l आज को थाम लो “l (लूका 9:62MSG)
हर बार जब एक नया साल शुरू होता है हर कोई बड़ा करने के बारे में सोचने लगता है l कुछ लोग शारीरिक उपलब्धियों के बारे में योजना बनाते हैं, कुछ राज्य में और राज्य के लिए उपलब्धियों की योजना बनाते हैं l परंतु, बस कुछ ही होते हैं जो अपनी योजनाओं को अंत तक पूरा कर पाते हैं, बाकी सब, कुछ वक्त तक उत्साहित महसूस करते हैं और फिर उनका चार्ज खत्म हो जाता है l इसे अपनी कहानी मत बनने दीजिए l
हम एक बहुत ही स्पेशल समय में जी रहे हैं, प्रभु का आना बहुत ही करीब है, और हमारे पास गवाने के लिए बिल्कुल भी वक्त नही है l अपको राज्य में और राज्य के लिए उपलब्धियां करनी है, अभी l हमारे मुख्य वर्स को दोबारा देखिए, यह खुद मास्टर येशु की ओर से एक डांट है l
अपने जीवन के हर एक दिन को प्रभु के राज्य में गिने जाने योग्य बनने दीजिए l हर एक दिन जुनून से भरे रहिए न की केवल साल की शुरुआत के कुछ दिनों के लिए ऐसे सिद्धांतों को बनाते हुए जिस पे आप चलने वाले नही l एक व्यक्ति जो हर एक दिन राज्य के लिए प्रभावी जीवन जीते हुए जीवन यापन करता है, उसके जीवन के रास्ते आगे और ऊपर ही होते हैं, क्योंकि उसने अपनी राहें सही दिशा में चुन ली है, राज्य के लिए प्रभावी होने की दिशा में l इसे अपनी कहानी बनने दीजिए l ताकि जब उस महिममय दिन में प्रभु अपको देखे तो वो कह सके: ” बहुत खूब मेरे विश्वनीय चेले, आओ प्रभु के आनंद में प्रवेश करो ” l (मत्ती 25:21)
प्रार्थना:
प्रिय पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूं मुझे ज्योति के राज्य का एक वफादार सिपाही चुनने के लिए l मैं हर एक वक्त जुनून से भरा रहता हूं प्रभु येशु मसीह के सुसमाचार की सुगंध को अपनी दुनिया में फैलाने के लिए आज और हर एक दिन, येशु के नाम में। आमीन!