इस कारण जब कि गवाहों का ऐसा बड़ा बादल हम को घेरे हुए है, तो आओ, हर एक रोकने वाली वस्तु, और उलझाने वाले पाप को दूर कर के, वह दौड़ जिस में हमें दौड़ना है, धीरज से दौड़ें। (इब्रानियों 12:1)

अगर आपको परमेश्वर की संतान होने के नाते आपके सामने दिए रेस को सफलतापूर्वक दौड़ना है, तो आपको हर एक भार को अलग हटाना होगा। आपको हर एक घबराहट,अड़चन और बोझ को अलग हटा कर जीवन के रेस को धैर्य के साथ दौड़ना होगा, यीशु की ओर ताकते हुए जो हमारे विश्वास का लेखक और पूरक है (इब्रानियों 12:1-2)।

भार का यहाँ मतलब है हर वो स्वभाव जो परमेश्वर से नहीं है और आपको अपने परमेश्वर द्वारा दिए स्तर को ग्रहण करने से रोकता है। घमंड, उदाहरण के लिए एक भार है। बाइबिल कहती है, परमेश्वर घमंडी लोगों को कोहनी मारता है, पर दीन लोगों को और अनुग्रह देता है (याकूब 4:6)। यीशु के बारे में बात करते हैं, बाइबिल कहती है “ और उसने मनुष्य के रूप में प्रगट होकर अपने आप को दीन किया, और यहां तक आज्ञाकारी रहा, कि मृत्यु, हां, क्रूस की मृत्यु भी सह ली। इस कारण परमेश्वर ने उस को अति महान भी किया, और उस को वह नाम दिया जो सब नामों में श्रेष्ठ है”।( फिलिप्पियों 2:8-9)! यीशु ने अपने आप को मृत्यु के स्तर तक दीन किया, क्रूस की शर्मनाक मृत्यु तक भी, ताकि वह मनुष्यों को दुबारा परमेश्वर से जोड़ सके। वह अपनी रेस दौड़ा और उसे जीता भी।

आप भी अपनी रेस को जीत सकते हैं, हर उस भार हो अलग छोड़कर जो परमेश्वर से नहीं है, क्योंकि ऐसी चीजें परमेश्वर के अनुग्रह को आपके जीवन में बेकाबिल बना देती हैं। यही कारण है कि आपको परमेश्वर के वचन को और ज्यादा पढने में ध्यान देना चाहिए। परमेश्वर का वचन आपको परिवर्तित करता है आपके दिमाग को परिवर्तित करके(रोमियों 12:2); यह आपकी मदत करेगा हर एक भार को अलग हटाने में और आपके जीवन से हर उस चीज़ को धोने में जो परमेश्वर से नहीं है। (इफिसियों 5:26)
मैं आज आपसे आग्रह करती हूँ, हर एक भार को अलग हटा दीजिए, भले ही वह एक स्वाभाव हो या फिर एक खुद उठाई हुई बेमतलब की ज़िम्मेदारी; कोई सम्बन्ध हो या कोई इच्छा, घमंड हो या गुस्सा, हर उस भार को अलग हटा दीजिए जो परमेश्वर से नहीं है, तभी आप इस रेस को दौड़ पाएँगे और जीवन के ताज को पा पाएँगे।

घोषणा:

मैं घोषित करता हूँ मैं वह रेस को दौड़ रहा हूँ जो परमेश्वर ने मेरे सामने रखा है, पुरे धैर्य के साथ, हर एक भार को परे हटा कर, हर घमंड, इर्ष्या, और हर अड़चन, स्वाभाव को जो मुझे बांधे रख सकता है वो स्तर और तकदीर हासिल करने से जो परमेश्वर ने मेरे लिए रखा है, यीशु के नाम में। आमीन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *