और तुम पर पाप की प्रभुता न होगी, क्योंकि तुम व्यवस्था के आधीन नहीं वरन अनुग्रह के आधीन हो (रोमियो 6:14)
यीशु की प्रभुता को अपने जीवन पर घोषित करने के बाद नए जन्में होने से पाप ने आपके जीवन पर पूरा अधिकार खो दिया है| प्रभु का मतलब होता है मास्टर, चलाने वाला, सिखाने वाला, ख्याल रखने वाला और लीडर| इसलिए अब यीशु ही है जो आपके जीवन को कण्ट्रोल करता है आपके अन्दर पवित्र आत्मा के द्वारा, इसलिए कोई भी पाप आपको अपने जकड़ में नही रख सकता|
बुद्धिमता और सत्यनिष्ठा का एक फ़ोर्स है जो आपके जीवन में कार्य पर है, क्योंकि महान वह है जो आप में रहता है! वह आपको अन्दर से मार्गदर्शित करता है- सत्यनिष्ठा के रास्ते पर- आपको सही करने और परमेश्वर कि इच्छा को आपके जीवन में पूरा करने के लिए उकसाते हुए| यही कारण है कि प्रेरित पौलुस ने घोषित किया कि, “…तुम पर पाप की प्रभुता न होगी…” (रोमियो 6:14)
पाप की आपके ऊपर कोई प्रभुता नही है क्योंकि आपने खुद को यीशु की प्रभुता को सौंपा है| अब, आपके अन्दर एक प्रेरणादायक फ़ोर्स है परमेश्वर की इच्छा को करने के लिए: “क्योंकि परमेश्वर ही है, जिस न अपनी सुइच्छा निमित्त तुम्हारे मन में इच्छा और काम, दोनों बातों के करने का प्रभाव डाला है“ (फिलिप्पियों 2:13)| इसलिए आप पाप कि सामर्थ को तोड़ सकते हैं और किसी भी बुरी आदत को अपने जीवन में रोक लगा सकते हैं आज ही!
प्रार्थना:
अमूल्य पिता, धन्यवाद मुझे अपना पुत्र बनाने के लिए| जैसे मैंने यीशु की प्रभुता को अपने जीवन के ऊपर घोषित किया है, पाप ने मुझ पर हर कण्ट्रोल और अधिकार खो दिया है| मैं किसी भी पाप की ओर सौंपने से इनकार करता हूँ और आत्मा कि शक्ति से अपने जीवन में राज करता हूँ अपने प्रभु यीशु मसीह के लिए| आमीन!