क्योंकि जो, अन्य ‘भाषा में बातें करता है; वह मनुष्यों से नहीं, परन्तु परमेश्वर से बातें करता है; इसलिये कि उस की कोई नहीं समझता; क्योंकि वह भेद की बातें आत्मा में होकर बोलता है। (1 कुरिन्थियों 14:2)

एक मानव मस्तिष्क और मानवीय क्षमताएं सीमित और परिमित हैं और इसी कारण से, एक प्राकृतिक मनुष्य को अक्सर जटिल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। परंतु, परमेश्वर की संतान होने के नाते, हमें पवित्र आत्मा प्राप्त हुई है, जो हर स्थिति में हमारी मदद करता है।

आपके इस सांसारिक शरीर में रहते हुए, शारीरिक मन कभी भी आपको घबराहट और भय के लिए उकसाने की कोशिश कर सकता है। परन्तु आपको डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि भले ही आपकी आंखें सब कुछ नहीं देख सकतीं, परमेश्वर की आत्मा जो हम में रहती है वह सब के ऊपर का प्रभु है।

परमेश्वर की संतान के रूप में, हम सभी के पास एक बहुत ही अत्यंत अलौकिक क्षमता तक पहुंच है, जो की अन्य भाषा में प्रार्थना करने की क्षमता है। यह बहुत सरल है फिर भी बहुत शक्तिशाली है।
जब आप अन्य भाषा में प्रार्थना करते हैं, तो आपके दिमाग को समझ नहीं आता पर आपकी आत्मा को समझ आता है, जो अब पवित्र आत्मा से युक्त और एक हो गई है, और परमेश्वर के दिव्य बुद्धिमत्ता के अनुसार प्रार्थना करती है। अन्य भाषा में प्रार्थना करने की यह गतिविधि जबरदस्त अलौकिक शक्ति उत्पन्न करती है और वह भी सही दिशा में। सबसे अच्छी बात यह है कि आप तब तक अन्य भाषा में प्रार्थना करना जारी रख सकते हैं जब तक आपको स्थिति बदलती हुई न दिखने लगे।

यदि आपने अभी तक इस आत्मिक आयाम की खोज शुरू नहीं की है, तो आज वह दिन हो सकता है जब आपको अन्य भाषा में प्रार्थना करने का उपहार प्राप्त होगा।

प्रार्थना:
पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूँ मुझे अलौकिक क्षमताएँ देने के लिए अपनी आत्मा के द्वारा। जैसा कि मैंने आत्मा में प्रार्थना करने के लाभों के बारे में सीखा है, मैं इसका उपयोग करूंगा और खुद को आत्मा में विकसित करूंगा, यीशु के नाम में, आमीन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *