क्योंकि तुम ने नाशमान नहीं पर अविनाशी बीज से परमेश्वर के जीवते और सदा ठहरने वाले वचन के द्वारा नया जन्म पाया है। (1 पतरस 1:23)

एक बीज अपने अंदर जीवन, तत्व और स्वभाव रखता है उस पेड़ और फल का, जो वह बड़ा होकर बनेगा। हमारा मुख्य वर्स कहता है कि आप अविनाशी बीज से जन्में हैं, जिसका मतलब है वह जीवन, तत्व और स्वभाव जो आप अपने अंदर रखते हैं, मसीह में होने के द्वारा, वह अविनाशी है।

जब आप नए जन्में हैं, आप परमेश्वर के अविनाशी बीज से जन्में हैं, जो उसका वचन है। यही वह है जो आपको अनश्वर बनाता है। आपके अन्दर का जीवन; रोग, बीमारी और मृत्यु से रहित है। आपके अन्दर परमेश्वर का ही जीवन है, और यह आपको अलौकिक बनाता है। वही जीवन जो परमेश्वर को वो बनाता है जो वो है, अब आपकी आत्मा, मन और शरीर में बहता है। आपका जीवन अब लहू पर निर्भर नही जो आपके शरीर में बहता है।

इंसान का लहू उसके शरीर का जीवन है (लैव्यवस्था 17:11)। पर जब आप परमेश्वर की संतान बन जाते हैं, नया जन्म पा कर, तब आप एक नयी श्रृष्टि बन जाते हैं (2 कुरिन्थियों 5:17); और आपका लहू आपको चलाने वाला नही रहता।

कोई आश्चर्य नही कि बाइबिल कहती है,”.. परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उस ने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं। वे न तो लोहू से, न शरीर की इच्छा से, न मनुष्य की इच्छा से, परन्तु परमेश्वर से उत्पन्न हुए हैं।“ (यूहन्ना 1:12-13)। आप परमेश्वर से जन्में हैं, आपके अन्दर परमेश्वर का जीवन है। इसलिए आप हार नही सकते, आप गरीब नही हो सकते, आप नाश नही किये जा सकते। आपके अन्दर जो जीवन है वह बीमारी और रोग रहित है।

घोषणा:
मैं परमेश्वर के अविनाशी बीज से जन्मा हूँ, इसलिए बीमारी, रोग, कमी, और मृत्यु मेरे जीवन में जगह नही पा सकती। मेरे अन्दर परमेश्वर का जीवन है जो मुझे अलौकिक, अभेद्य, और रोग-रहित बनाता है, यीशु के नाम में। आमीन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *