तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना। उसी को स्मरण करके अपने सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा। (नीतिवचन 3:5-6)
आपके जीवन के लिए परमेश्वर की योजना सदैव आपकी अपनी योजनाओं और स्कीम से कई ज़्यादा महान और आगे होती है। एक बात जो आपको अपने मन में बैठा लेनी चाहिए वह यह है कि, परमेश्वर आपकी सफलता, बढ़ोतरी और समृद्धि में आपसे कहीं अधिक रुचि रखता है।
एक समस्या जो परमेश्वर की संतानों की बढ़ोतरी और फलवंत्ता में बाधा डालती है यह है कि, वे अपनी योजनाओं से मुक्ति पाने में असमर्थ होते हैं। वे अपनी व्यक्तिगत योजनाओं और विचारों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार परमेश्वर के निर्देश और दिशा को नजरंदाज करते हैं, जो उन्हें विनाश की ओर ले जाता है और परमेश्वर की योजना और परमेश्वर के कैलेंडर के अनुसार उनके वास्तविक बढ़ोतरी में देरी करता है। परमेश्वर की संतान के रूप में आपको अपने स्वर्गीय पिता पर भरोसा रखना चाहिए।
इफिसियों 2:10 कहता है; “क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं, और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिये सृजे गए हैं जिन्हें परमेश्वर ने पहिले से हमारे करने के लिये ठहराया।” इसलिए, आपको सचेत रूप से अपने जीवन के लिए उसकी योजना और इच्छा में खुद को निहित कर देना चाहिए और अपनी खुद की इच्छाओं को हटाना चाहिए; क्योंकि यहीं पर महिमा है, यहीं पर आपकी सफलता है, यहीं पर आपका आनंद है।
प्रार्थना:
प्रिय पिता, मैं अपना पूरा भरोसा आपके सदैव-निर्भर करने योग्य वचन पर रखता हूँ। मैं अपनी समझ पर निर्भर होने से इनकार करता हूँ और अपने सभी तरीकों से मैं आज आपको स्वीकार करता हूँ, और मेरे मार्ग आपके द्वारा निर्देशित होते हैं यीशु के महान नाम में। आमीन।