परन्तु मेरे सत्यनिष्ठ जन, विश्वास से जिएंगे। और मैं ऐसे किसी में प्रसन्न नहीं होंउंगा जो पीछे हट जाये। (इब्रानियों 10:38)

विश्वास उन महान महिलाओं और पुरुषों की जीवनशैली होती है जो परमेश्वर के साथ चलते हैं, और यही कारण है कि वे वो हासिल कर पाते हैं जो आम लोग नहीं कर पाते। विश्वास आत्मिक स्तर का एक आयाम है, और परमेश्वर हमें दिखाता है कि पूरी श्रृष्टि परमेश्वर के वचन से बनायी गयी थी विश्वास के द्वारा(संदर्भ ब्रानियों 11:3)।

जिस दिन आपने प्रभु यीशु मसीह को अपने जीवन में ग्रहण किया, आपको विश्वास का एक भाग दिया गया था जो हर परमेश्वर की संतान को इस आत्मिक जीवन की शुरुआत में मिलता है(संदर्भ रोमियो 12:3)। अब जो आपके पास विश्वास का एक मूल भाग है, यह आपकी ज़िम्मेदारी है की आप उसे बढाए परमेश्वर के वचन के द्वारा, और फिर उस विश्वास का इस्तेमाल करें, उसे खीच कर लम्बा करें, उस विश्वास को बढाए और उसे मजबूत करें। बीना अपने विश्वास का इस्तेमाल किये एक विजयी जीवन जीना असंभव है।

अपने आप को जीवन में कभी ऐसी जगह पर आने मत दीजिए जहाँ आप हमेशा खुद को रोता हुआ पाएं। यह वह समय है जब आप से आपके विश्वास को इस्तेमाल करने की उम्मीद की जाती है। विश्वास एक मात्र शक्ति है जिससे आप किसी भी चीज़ को बदल सकते हैं, और परमेश्वर का वचन एक मात्र माध्यम है जहाँ से आप अपने विश्वास को पा सकते हैं। आपको परिस्थिति के बिगड़ने का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है अपने विश्वास में बढ़ने के लिए। जल्दी शुरुआत करने को चुनिए, अभी से अपने विश्वास को बढ़ाना शुरू कीजिए, अपने विश्वास को हर एक चीज़ पर इस्तेमाल करके अपने विश्वास में बढ़ते जाइये। ऐसे लक्ष्य बनाइये जो परमेश्वर के वचन के अनुसार हो और फिर उन्हें अपने विश्वास से हासिल कीजिए। अपने लक्ष्यों को बनाने में स्वार्थी मत बनिए, परमेश्वर के राज्य के लिए आप और क्या कर सकते हैं यह सोचिए और फिर इसे पाने के लिए अपने विश्वास को खिचिये! इस तरह आप न सिर्फ अपना विश्वास बढ़ते देखेंगे बल्कि आप परमेश्वर के हाथ को हर एक चीज़ में देखेंगे और दुनिया जानेगी कि परमेश्वर आपके साथ है।

प्रार्थना:
धन्यवाद पिता मुझे विश्वास का भाग देने के लिए। मैं अपने आप को परमेश्वर के वचन के हवाले करता हूँ जो मेरे विश्वास को बढाता है, और मैं अपने विश्वास को अपने जीवन के हर क्षेत्र में काम पर लगाता हूँ। विश्वास के द्वारा मैं यह घोषणा करता हूँ कि मैं सुसमाचार के फैलाव में एक बहुत बड़ा हिस्सेदार हूँ, इस दुनिया के लिए आशीष हूँ और बहुतों की ज़रूरतों का जवाब हूँ। धन्यवाद प्रभु मुझे एक चैंपियन के जीवन में जन्म देने के लिए। आमीन !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *