जो पाप से अज्ञात था, उसी को उसने हमारे लिये पाप ठहराया कि हम उसमें होकर परमेश्वर की सत्यनिष्ठ बन जाएं। (2 कुरिन्थियों 5:21)
बहुत से लोग क्रिसमस मनाते हैं, बिना यह समझे कि परमेश्वर ने सबसे प्रथम क्रिसमस के माध्यम से हमारे लिए क्या किया है। वे यीशु का जन्मदिवस वैसे ही मनाते हैं जैसे वे कोई अन्य जन्मदिवस मनाते हैं। परन्तु, उसके जन्म का एक उद्देश्य था जो उसकी मृत्यु और पुनरुत्थान में पूरा हुआ। इसका उद्देश्य अल्टीमेट आदान-प्रदान था; जिसका उल्लेख हमारे आज के मुख्य वर्स में किया गया है।
यीशु ने हमारा स्थान लिया, ताकि हम उसका स्थान ले सकें। उसने हमारे पापों को ले लिया, ताकि हम उसकी सत्यनिष्ठा प्राप्त कर सकें। उसने हमारी शर्म ले ली, ताकि हम उसकी महिमा पा सकें। उसने हमारी मृत्यु ले ली, ताकि हमें अनंत जीवन मिले। जब उसे क्रूस पर चढ़ाया गया, तो वह क्रूस पर हम बन गया। परमेश्वर ने कहा था, “जो प्राणी पाप करे, वह मरेगा (आत्मिक मृत्यु)…” (यहेजकेल 18:20)। रोमियों 5:12 कहता है, “इसलिये जैसा एक मनुष्य के द्वारा पाप जगत में आया, और पाप के द्वारा मृत्यु आई, और इस रीति से मृत्यु सब मनुष्यों में फैल गई, क्योंकि सब ने पाप किया।” आत्मिक मृत्यु परमेश्वर से अलग होना है। यीशु ने हमारा स्थान लिया और क्रूस पर लटककर पिता से अलग होने को अनुभव किया।
परन्तु परमेश्वर को धन्यवाद हो! मनुष्य का उद्धार तब पूर्ण हुआ जब यीशु मसीह: परमेश्वर के मेम्ने को संसार के पापों को उठा ले जाने के लिए बलिदान किया गया (यूहन्ना 1:29)। लेकिन, वह मरा हुआ नहीं है। वह फिर से जी उठा और आज हम उसके साथ जी उठे हैं, ताकि हम उसके साथ स्वर्गीय स्थानों पर बैठ सकें। और अब मसीह में, हम परमेश्वर के पुत्र हैं। क्रिसमस मनाते समय हमें इस अल्टीमेट, दिव्य आदान-प्रदान को याद रखना चाहिए। आप हमारे प्रभु और उद्धारकर्ता यीशु मसीह, के कारण परमेश्वर के पुत्र हैं। यह सब उसके कारण है। अपने जीवन में उसका जश्न मनाएँ, पूरे दिल और पूरे मन से उसकी सेवा करें!
प्रार्थना:
अनमोल पिता, धन्यवाद मेरे उद्धारकर्ता यीशु मसीह को भेजने के लिए। मैं यह जानकर आनन्दित हूँ कि पाप के लिए उसका बलिदान ही वह सर्वोच्च बलिदान था जिसके द्वारा मैं अब आपकी उपस्थिति में सत्यनिष्ठ ठहराया गया हूँ, यीशु के महान नाम में। आमीन!