तब स्वर्गदूत ने उन से कहा, मत डरो; क्योंकि देखो मैं तुम्हें बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूं जो सब लोगों के लिये होगा। कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धारकर्ता जन्मा है, और यही मसीह प्रभु है। (लूका 2:10-11)
क्रिसमस को अक्सर स्कूलों में ईसाईयों का धार्मिक त्योहार बताया जाता है; लेकिन यीशु किसी धर्म की स्थापना करने नहीं आये थे; क्रिसमस सभी के लिए है क्योंकि यीशु सभी लोगों के लिए आए थे।
ध्यान दें कि, हमारे मुख्य वर्स में स्वर्गदूतों ने चरवाहों से कहा कि प्रभु के आगमन की शुभ सूचना “सभी लोगों” के लिए है, कुछ लोगों के लिए नहीं, केवल यहूदियों के लिए या केवल ईसाईयों के लिए नहीं। यह सच है कि दुनिया में हर कोई यह नहीं जानता है, और इसलिए क्रिसमस के सार को वो कभी नहीं समझते है। इसलिए, यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप उसके सुसमाचार की मीठी खुशबू को अपनी दुनिया में फैलाएँ। दुनिया आपके माध्यम से क्रिसमस की सच्चाई जान सके।
प्रार्थना:
प्रिय स्वर्गीय पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूं आपने अपने पुत्र यीशु मसीह को भेजकर हमारे प्रति जो प्रेम दिखाया है। धन्यवाद मुझे मसीह यीशु में अपनी संतान बनाने के लिए। मैं आज इस सुसमाचार की सुगंध अपनी दुनिया में फैलाता हूं और हमेशा दुनिया को यीशु के नाम पर क्रिसमस का सार बताता हूँ। आमीन