उस ने अपनी ही इच्छा से हमें सत्य के वचन के द्वारा उत्पन्न किया, ताकि हम उस की सृष्टि की हुई वस्तुओं में से एक प्रकार के प्रथम फल हो (याकूब 1:18)
पहले फल या पहलौटे का असल मतलब है सबसे अच्छा जो पहला हो, दुसरे शब्दों में सबसे उत्तम। परमेश्वर ने हमसे इतना प्रेम किया कि मसीह यीशु में उसने हमें अपना पहला फल बनाया। परमेश्वर सबसे ऊँचा है और वह हमेशा पहला फल अपने लिए रिज़र्व करके रखता है। हम उसके पहले फल हैं। पुराने नियम में, इस्राएली वह थे जिन्हें परमेश्वर अपना पहला फल मानता था, और जब मिस्र देश के राजा ने इस्राएलियों को बंधी बना लिया था और उन्हें नहीं छोड़ रहा था, परमेश्वर, मिस्र देश के ऊपर न्याय को लाया और मिस्र देश के सारे पहले जन्में मर गए। आज भी, जब कोई बुराई आपके विरुद्ध आती है वह मर जाती है क्योंकि आप परमेश्वर के पहले फल हैं।
अब जब आप जानते हैं कि आप उसके पहले फल हैं, यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप अपनी ज़िन्दगी उसके लिए जियें। उसने आपको अपने लिए रिज़र्व किया है ताकि आपकी ज़िन्दगी ऐसी हो जो उसकी महानता की गवाहियों के लिए रिज़र्व हो। उसने आपको अलग किया है आपको बलवंत, अमीर और महान बनाने के लिए चाहे दुनिया की परिस्थिति कुछ भी हो। आप परमेश्वर के पहले फल हैं इसलिए कोई भी आर्थिक मंदी आपके ऊपर असर नही कर सकती, कोई भी महामारी, कोई इबोला, कोई कोरोनावायरस, कोई डेंगू या किसी भी प्रकार के दूषण में कोई सामर्थ नहीं है कि वो आपका कुछ बिगार सके!
इस नए और ताज़ा और सामर्थी ज्ञान में जियिए कि आप परमेश्वर के पहले फल हैं! अपने आप को उसे और ज्यादा सौंपिए और हर दिन और ज्यादा ऊँची उड़ान भरिये (रोमियो 6:13)।
घोषणा:
धन्यवाद पिता मुझे अपने वचन के द्वारा जन्म देने के लिए और मुझे अपना पहला फल बनाने के लिए। मैं अपने आप को, आपको सौंपता हूँ आपके द्वारा सत्यनिष्ठा के औज़ार की तरह इस्तेमाल किये जाने के लिए , उस आशा, प्रेम और ज्योति को फैलाते हुए जो मैंने आप से ग्रहण किया है।