निदान, हे भाइयो, हमारे लिये प्रार्थना किया करो, कि प्रभु का वचन ऐसा बेरोक फैले, और महिमा पाए, जैसा तुम में हुआ। और हम टेढ़े और दुष्ट मनुष्यों से बचे रहें क्योंकि हर एक में विश्वास नहीं (2 थिस्सलुनीकियों 3:1-2)
हम आज एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहाँ कई फ़ोर्स सुसमाचार के प्रचार के विरोध में आ रहे हैं। यह अंत का समय है इसलिए यह हमारे लिए अनिवार्य है, कि हम परमेश्वर के वचन के, हमारे देश और दुनिया में, बेरोक फैलाव के लिए प्रार्थना करें।
जब ऐसे नियम या फैसले बनाए जाते हैं जो मसीह के खिलाफ हैं, या सुसमाचार के प्रचार के खिलाफ हैं, हमें पूरी तरह ज्ञात होना चाहिए कि ऐसी चीजें अनुचित और दुष्ट लोगों द्वारा कि जाती है, जिन्होंने अपने आप को सत्ता में पहुँचाया, अपने स्वार्थी मकसदों के लिए। पर हम उन्हें उनकि चाल में रोक सकते हैं। और सत्य यही है कि परमेश्वर हम से यही करने कि उम्मीद करता है, क्योंकि 2 थिस्सलुनीकियों 3 के तीसरे वर्स में परमेश्वर हमें आश्वासन देता है कि वह हमें सुनता है जब हम ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रार्थना करते है: “परन्तु प्रभु सच्चा है; वह तुम्हें दृढ़ता से स्थिर करेगा: और उस दुष्ट से सुरक्षित रखेगा।“ (2 थिस्सलुनीकियों 3:3)।
चर्च में बहुत ज्यादा सामर्थ है, परन्तु हम इस समार्थ कि चौराई और स्तर को तब तक नही समझ सकते जब तक हम अपना मुह बंद रखेंगे। इस सामर्थ के कारगर होने के लिए, हमें प्रार्थना करनी होगी, और वह घोषित करना होगा जो हम अपने देश में देखना चाहते हैं। हम किसी बुरी साजिश के या दुष्ट लोगों के साजिश के गुलाम नही है, चाहे वह सत्ता के किसी भी पद पर हों। हमारे पास बदलाव लाने कि दिव्य अधिकारिता है। हमें सिर्फ सत्यनिष्ठ जन द्वारा हृदय से की गयी लगातार प्रार्थना की ज़रूरत है (याकूब 5:16)। यह सत्यनिष्ठ जन कौन है? यह आप हैं। अपने आप से ऊपर देखिये, और उन चीजों के लिए प्रार्थना कीजिये जो आप इस देश में और दुनिया में देखना चाहते हैं। अगर आप सच मुच, दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के इस दर्शन के साथ हैं, तो आज समय निकालिए, अपने घुटनों पर आने के लिए और अपने सर को झुका कर देश के लिए प्रार्थना कीजिए। याद रखिये, आप ही वह सत्यनिष्ठ हैं, जिसके अन्दर बदलाव को लाने कि क्षमता है।
प्रार्थना:
प्रिय पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूँ मुझे इस दुनिया में बदलाव लाने का अधिकार देने के लिए। जैसे मैं आज प्रार्थना करता हूँ, मैं स्वर्गदूतों को लोगों का मन बदलने के लिए भेजता हूँ और शांति और आर्डर मेरे देश में लाने के लिए नियुक्त करता हूँ, इस तरह कि परमेश्वर का वचन मेरे देश में बेरोक फैलाव पाता है, यीशु के नाम में। आमीन!