परन्तु सत्यानिष्ठों की चाल उस चमकती हुई ज्योति के समान है, जिसका प्रकाश दोपहर तक अधिक अधिक बढ़ता रहता है। (नीतिवचन 4:18)
परमेश्वर ने हमें बदलाव का एजेंट बनाया है, उसने हमें ज्योति बनाया है, जहाँ भी हम हैं। ये मायने नही रखता की आप क्या करते हैं, या आप खुद को कहाँ पाते हैं, आपका कोई बिसनेस है या आप कोई नौकरी करते हैं, आप एक ब्यूटिशियन हैं या एक स्वीपर, आप एक शिक्षक हैं या एक स्टूडेंट; आप वहां चमकने के लिए रखे गये हैं।
यह असंभव है, कि आपने सुसमाचार को सही मायने में समझा हो और आप फिर भी चुप रहे। वे लोग जो सुसमाचार का प्रचार नही करते, वे होते हैं जिन्होंने सही मायने में नही समझा है कि एक परमेश्वर की संतान होने का मतलब क्या होता है। चाहे आपका कार्यस्थल हो या आपके पढ़ने का स्थान या फिर आपका घर, यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप परमेश्वर की ज्योति को अपने जीवन में और अपने जीवन के द्वारा चमकने दें। बाइबिल कहती है, “कोई दीया बार के बरतन से नहीं छिपाता, और न खाट के नीचे रखता है, परन्तु दीवट पर रखता है, कि भीतर आने वाले प्रकाश पांए।“ (लुका 8:16)
याद रखिये आप उनके लिए एक आशा हैं जो आपके आस पास हैं। आप ज्योति हैं, और आप इसे खुद के अन्दर छुपा कर नही रख सकते, आपको इसे आपके द्वारा चमकने देना होगा। जहाँ भी आप हों, परमेश्वर ने आपको वहां चमकने के लिए रखा है।
प्रार्थना:
प्रिय पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूँ मुझे वहां रखने के लिए जहाँ मैं हूँ, एक बदलाव के एजेंट की तरह। मैं अपनी ज़िम्मेदारी को समझता हूँ और मैं अपनी ज्योति को इस तरह मनुष्यों के सामने चमकने देता हूँ, कि वे उसकी स्तुति गायें जिसने मुझे महिमा और सद्गुण में बुलाया है, यीशु के नाम में। आमीन!