क्या दो पैसे की पांच गौरैयां नहीं बिकतीं? तौभी परमेश्वर उन में से एक को भी नहीं भूलता। वरन तुम्हारे सिर के सब बाल भी गिने हुए हैं, सो डरो नहीं, तुम बहुत गौरैयों से बढ़कर हो। (लूका 12:6-7)
कुछ लोग सोचते हैं कि परमेश्वर संख्याओं से काम करता है। वे सोचते हैं कि यदि किसी समस्या में अधिक संख्या में लोग शामिल हों तो वह उस मुद्दे को शीघ्रता से निपटा देता हैं। यह सच नहीं हैं। परमेश्वर हममें से हर एक के साथ हमारे विश्वास के आधार पर व्यक्तिगत रूप से डील करता है।
बाइबल हमें बताती है, कि एक बार नूह और उसके परिवार को छोड़कर दुनिया में हर कोई जलप्रलय, से नष्ट हो गया था। यह नूह का विश्वास ही था जिसने उसे इस चमत्कार के लिए चुना, न कि इसलिए कि उसका परिवार बड़ा था: “विश्वास ही से नूह ने उन बातों के विषय में जो उस समय दिखाई न पड़ती थीं, चितौनी पाकर भय के साथ अपने घराने के बचाव के लिये जहाज बनाया, और उसके द्वारा उस ने संसार को दोषी ठहराया; और उस सत्यनिष्ठ का वारिस हुआ, जो विश्वास से होता है” (इब्रानियों 11:7)। आपका विश्वास ही उसे प्रसन्न करने का आधार है; इसका संख्याओं से कोई भी लेना-देना नहीं है।
असल में, परमेश्वर ने यीशु को संसार में इसलिए नहीं भेजा क्योंकि पृथ्वी पर बहुत से लोग थे, नहीं, यदि आप अकेले व्यक्ति भी होते, तब भी परमेश्वर यीशु को भेजता। परमेश्वर आपसे – एक व्यक्ति के रूप में, इतना प्रेम करता है। वह आपको जानता है और एक अनोखे व्यक्ति के रूप में आपके साथ संबंध रखता है।
जीवन व्यक्तिगत है, और इसी प्रकार आपका उद्धार और परमेश्वर के साथ आपका सम्बन्ध भी व्यक्तिगत है। इसलिए, अपने जीवन के प्रवाह को निर्धारित करने के लिए दूसरों के अनुभवों का उपयोग न करें। यह महत्वपूर्ण है कि आप क्या सुनते हैं और अपनी मानसिकता को किस प्रकार प्रभावित होने देते हैं। आपके विश्वास के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर, परमेश्वर आपके साथ व्यक्तिगत रूप से व्यवहार करता है। वह आपके लिए वह कर सकता है जो उसने कभी भी किसी और के लिए नहीं किया, सिर्फ इसलिए कि आपको इसकी आवश्यकता थी और आपने विश्वास के साथ उससे मांगा।
घोषणा:
मैं अनोखा और अनमोल हूँ, परमेश्वर द्वारा स्वयं खरीदा गया विशेष व्यक्ति हूँ। उसके पास कभी भी मेरे जैसा कोई नहीं था, उसके पास कभी भी मेरे जैसा कोई नहीं होगा, उसके पास मेरे जैसा कोई नहीं है, मैं ही एकमात्र ऐसा व्यक्ति हूँ जो उसके पास मेरे जैसा हूँ , और मैं परमेश्वर के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ होना चुनता हूँ। मैं आज अपनी विशिष्ठता पर आनंदित हूँ, यीशु के नाम में। आमीन!!