डर से निपटें: नियंत्रण लें

और यहोवा की आत्मा, बुद्धिमत्ता और समझ की आत्मा, युक्ति और पराक्रम की आत्मा, और ज्ञान और यहोवा के भय की आत्मा उस पर ठहरी रहेगी। (यशायाह 11:2) पवित्र आत्मा को प्रभु की आत्मा के रूप में संदर्भित किया गया है। इस ‘प्रभु की आत्मा’, वाक्यांश में एक महत्व है। जाहिर है, इसका अर्थ है […]

डर से निपटें: अन्य भाषा में प्रार्थना करें

पर हे प्रियो, अपने अति पवित्र विश्वास में अपनी उन्नति करते हुए और पवित्र आत्मा में प्रार्थना करते हुए। (यहूदा 1:20) जैसा कि हमने पहले सीखा, हमें डर के स्थान पर विश्वास लाना होगा। मैं आज आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि परमेश्वर ने हमें अन्य भाषा में प्रार्थना करने का आत्मिक […]

आपके अंदर का खजाना: सफलता का आत्मिक रहस्य भाग 3

ऐसा नहीं है कि हम खुद अपने लिए कुछ दावा करने में सक्षम हैं, बल्कि हमारी योग्यता परमेश्वर से आती है। (2 कुरिन्थियों 3:5 NIV) अब जब आप मसीह में नए जन्मे हैं, तो पवित्र आत्मा की पूर्ण उपस्थिति आपके अंदर वास करती है। परमेश्वर की वही आत्मा जिसने पुरे संसार की रचना की है, […]