उसकी मृत्यु और पुनरुत्थान के माध्यम से हमारे पास संगति है।

परमेश्वर विश्वासयोग्य है, जिसके द्वारा तुम्हें उसके पुत्र, हमारे प्रभु यीशु मसीह की संगति में बुलाया गया है॥ (1 कुरिन्थियों 1:9) यीशु मसीह सिर्फ़ आपके जीवन का प्रभु नहीं है, बल्कि वह है जिसमें आपने समृद्ध और गहरी संगति पाई है। यह वही है जो परमेश्वर हमेशा से एक मनुष्य के साथ चाहता था: संगति! […]

अशिषित पाम सन्डे

तब वे खजूर की डालियाँ लेकर उससे भेंट करने को निकले, और पुकारने लगे, “होशाना! धन्य है वह, जो प्रभु के नाम से आता है, अर्थात् इस्राएल का राजा!” (यूहन्ना 12:13) पाम सन्डे वह दिन है जो यीशु के यरूशलेम में विजई आगमन को अंकित करता है, जहां सब ने उसका पाम के पत्तो के […]