उन्हें प्रेम करे, सिर्फ सहानुभूति मत जताएँ!

मेरी आज्ञा यह है: एक दूसरे से प्रेम करो जैसा मैंने तुम्हें प्यार किया है। (यूहन्ना 15:12) मसीह के रूप में, हमें पीड़ित लोगों को प्रेम करना चाहिए। हमें जरूरतमंद लोगों से प्रेम करना चाहिए। ध्यान दिजिए, मैंने कहा कि उनसे प्रेम कीजिये- उनके साथ सहानुभूति नहीं।प्रेम और सहानुभूति पूरी तरह से अलग चीजें हैं। […]