स्वार्थी प्रार्थनाएं मत कीजिए

तुम मांगते हो और पाते नहीं, इसलिये कि बुरी इच्छा से मांगते हो, ताकि अपने भोग विलास में उड़ा दो।(याकूब 4:3) प्रार्थना परमप्रधान के साथ वार्तालाप है। परमेश्वर की संतान होने के नाते प्रार्थना हमारे लिए एक मिनिस्ट्री है। इसलिए आप हर एक चीज़ और हर एक व्यक्ति को परे हटा कर, सिर्फ परमेश्वर को […]

आत्मिक कार्य

क्योंकि परमेश्वर मेरा गवाह है, जिसकी सेवा मैं अपनी आत्मा से उसके पुत्र के सुसमाचार के द्वारा करता हूँ। (रोमियों 1:9 अ) जब हम परमेश्वर की सेवा करते हैं, तो हम उसकी सेवा अपने पूरे हृदय, मन, शरीर, शक्ति और योग्यताओं से करते हैं; हालाँकि, यह सब आत्मा के द्वारा किया जाना चाहिए। हमारा दृष्टिकोण […]