परमेश्वर विश्वासयोग्य है, जिसके द्वारा तुम्हें उसके पुत्र, हमारे प्रभु यीशु मसीह की संगति में बुलाया गया है॥ (1 कुरिन्थियों 1:9)

यीशु मसीह सिर्फ़ आपके जीवन का प्रभु नहीं है, बल्कि वह है जिसमें आपने समृद्ध और गहरी संगति पाई है। यह वही है जो परमेश्वर हमेशा से एक मनुष्य के साथ चाहता था: संगति! बाइबिल कहती है “जो कुछ हम ने देखा और सुना है उसका समाचार तुम्हें भी देते हैं, इसलिये कि तुम भी हमारे साथ संगति में हो; और हमारी यह संगति पिता के साथ, और उसके पुत्र यीशु मसीह के साथ है” (1 यूहन्ना 1:3)।

यह परमेश्वर की वास्तविक योजना थी, हमारे साथ संगति करने की। मसीह ने हमारे लिए यह योजना पूरी की। अब आपको परमेश्वर का साथी बना दिया गया है, आप परमेश्वर के निवास स्थान बनाये गए है। ये सब कुछ संभव हो पाया, उसके पुनरुत्थान के द्वारा।

इस संगति को महत्व दीजिए, जो आपने अनुग्रह के द्वारा प्राप्त किया है। यह संगति और इसके फल ही हैं जो आपको बाकि दुनिया से अलग बनाते हैं। आपके लिए मेरी हार्दिक प्रार्थना यह है कि आप उसके साथ समृद्ध संगति कर सकें, आप उस से सुन सकें और उसके अनुसार चल सकें!!

प्रार्थना:
अनमोल स्वर्गीय पिता, धन्यवाद उस एकता और मधुर संगति के लिए, जिसमें आप ने मुझे प्रवेश कराया है, यीशु मसीह के पुनरुत्थान के परिणामस्वरूप। मैं आप से सुनता हूँ और आपकी इच्छा के अनुसार चलता हूं। मेरे जीवन के कदमों में कोई रहस्यमयी घटनाएँ नहीं है बल्कि आपके महिमामय योजना में निश्चितता के कदम है, यीशु के नाम में। आमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *